अलवर. पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने वाले वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर देशभर में जश्न का माहौल है। अभिनंदन की वापसी पर कोई ढोल-नगाड़े बजा रहा है तो कोई जय हिंद के नारे लगा रहा है। अभिनंदन के अदम्य साहस से प्रेरित होकर अलवर जिले के किशनगढ़बास के पूर्व सरपंच जनेश भूटानी के घर बेटा हुआ है। परिवार ने बच्चे का नाम अभिनंदन रखा है। किशनगढ़बास निवासी सपना ने शुक्रवार को बच्चे को जन्म दिया और फिर उसका नाम अभिनंदन रख लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपने बेटे को देश की रक्षा के लिए सेना में भेजेंगी। नवजात अभिनंदन के दादा ने बताया कि वे टीवी में अभिनंदन की वापसी का समाचार देख रहे थे तो उन्होंने भी ठाना कि वे भी अपने पोते का नाम अभिनंदन रखेंगे। इसके साथ उसे देश की रक्षा के लिए सेना में भेजेंगे। उनकी इच्छा है कि उनका पोता भी अभिनंदन वर्धमान की तरह देश का नाम रोशन करे।