26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य से प्रेरित होकर नवजात बेटे का नाम रखा अभिनंदन, मां बोली-देश की रक्षा के लिए सेना में भेजूंगी

अभिनंदन वर्धमान के शौर्य और साहस से प्रेरित होकर नवजात बच्चे का नाम रखा अभिनंदन।

Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Mar 02, 2019

अलवर. पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने वाले वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर देशभर में जश्न का माहौल है। अभिनंदन की वापसी पर कोई ढोल-नगाड़े बजा रहा है तो कोई जय हिंद के नारे लगा रहा है। अभिनंदन के अदम्य साहस से प्रेरित होकर अलवर जिले के किशनगढ़बास के पूर्व सरपंच जनेश भूटानी के घर बेटा हुआ है। परिवार ने बच्चे का नाम अभिनंदन रखा है। किशनगढ़बास निवासी सपना ने शुक्रवार को बच्चे को जन्म दिया और फिर उसका नाम अभिनंदन रख लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपने बेटे को देश की रक्षा के लिए सेना में भेजेंगी। नवजात अभिनंदन के दादा ने बताया कि वे टीवी में अभिनंदन की वापसी का समाचार देख रहे थे तो उन्होंने भी ठाना कि वे भी अपने पोते का नाम अभिनंदन रखेंगे। इसके साथ उसे देश की रक्षा के लिए सेना में भेजेंगे। उनकी इच्छा है कि उनका पोता भी अभिनंदन वर्धमान की तरह देश का नाम रोशन करे।