बच्चों के मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, भाषायी विकास एवं शिक्षा के नवाचारों को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से संचालित निपुण मेले का शुक्रवार को राउमावि पिनान में आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य हरिसिंह मीणा ने बताया कि मेला प्रभारी विनीता कुमारी के नेतृत्व में कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थियों ने निपुण मेले की तैयारी कर प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय पिनान व उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर दक्षता दिखाई। इस दौरान बच्चों को शिक्षा के नवाचार की ओर प्रेरित किया गया। विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सुरेश चंद शर्मा, हरिराम मीणा, हुकमचंद मीणा, नीरू माथुर आदि अभिभावक और बच्चे उपस्थित रहे।