
अलवर के जीडी कॉलेज की छात्राओं को नहीं मिल रही यह सुविधाएं, दूसरे कॉलेजों में जाने में हो रही परेशानी
एक समय था जब राजकीय गौरी देवी महिला महाविद्यालय की बॉस्केटबाल टीम का राज्य में ही नहीं बल्कि देश में डंका बजता था, बास्केटबाल की खिलाड़ी छात्राओं ने अपने अच्छे प्रदर्शन से हर तरफ परचम लहराया था, लेकिन आज कॉलेज की स्थिति यह है कि पिछले तीन साल से यहां खेल की तैयारी ही नहीं हो पा रही है। कॉलेज में बना बास्केटबाल का कोर्ट पूरी तरह से खराब है। पहले कॉलेज के पास बजट नहीं था, अब बजट है तो यहां कोर्ट ही नहीं बन पा रहा है।
इससे भी शर्मनाक बात यह है कि कॉलेज का अपना कोर्ट होने के बावजूद उन्हें नवीन स्कूल व आरआर कॉलेज आदि जगहों पर बने कोर्ट में अभ्यास के लिए जाना पड़ रहा है। वहां जाने पर उन्हें आए दिन अपमान सहना पड़ता है, क्योंकि यहां पर पहले ही इन कॉलेजों के खिलाडियों को तैयारी करवाई जाती है, अक्सर इन्हें खेलने का मौका ही नहीं मिल पाता है। या तो उन्हें बाद में खेलने का मौका मिलता है या फिर उन्हें बाद में आने के लिए कहा जाता है। ऐसे में खिलाडी छात्राएं मायूस होकर लौट आती हैं।
वास्तविकता यह है कि पिछले डेढ़ साल से यहां कोर्ट बनाने का काम चल रहा है जो आज तक पूरा नहीं हो पा रहा है। कभी यहां बजरी आती हैं तो कभी सीमेंट व रोडी डाली जाती है, लेकिन महिने बीतन के बाद भी आज तक यहां काम शुरु नहीं हो पाया है। ऐसे हालात में भविष्य के लिए बास्केटबाल की अच्छी टीम तो तैयार करना मुश्किल हो ही रहा है, हमारी बेटियों का खेल में बनने वाला भविष्य भी बिगड़ रहा है।
कॉलेज प्रशासन की ओर से लगभग डेढ़ साल पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग को कॉलेज परिसर में बास्केटबाल ग्रांउड तैयार करने के लिए करीब साढ़े दस करोड़ का बजट दिया था। इसका टेंडर भी जारी कर दिया गया। लेकिन विभाग की लापरवाही व लेटलतीफी के चलते आज तक यहां कोर्ट बनकर तैयार नहीं हुआ है। आज भी मौके पर निर्माण सामग्री जैसे की तैसे ही पड़ी हुई है।
Published on:
30 Oct 2018 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
