21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदिरा गाँधी स्टेडियम में खेलने के लिए खिलाड़ियों को देना होगा पैसा, भर्ती आदि की तैयारी करने वाले युवाओं को प्रवेश नहीं

शुल्क देने के बाद ही खिलाड़ी स्टेडियम में खेल पाएंगे, इतना ही नहीं खिलाडिय़ों को पंजीयन शुल्क भी अलग से देना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Sep 20, 2020

No Free Entry In Indira Gandhi Stadium Alwar

इंदिरा गाँधी स्टेडियम में खेलने के लिए खिलाड़ियों को देना होगा पैसा, भर्ती आदि की तैयारी करने वाले युवाओं को प्रवेश नहीं

अलवर. अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेलने वाले खिलाडिय़ों को अब शुल्क चुकाना होगा। शुल्क देने के बाद ही खिलाड़ी स्टेडियम में खेल पाएंगे इतना ही नहीं खिलाडिय़ों को पंजीयन शुल्क भी अलग से देना होगा।
राज्य सरकार की ओर से से एंड प्ले योजना प्रारंभ कर दी गई है इसके तहत स्टेडियम में खेलने वाले खिलाडिय़ों को खेल और कोच के अनुसार मासिक शुल्क अदा करना होगा जबकि हर खेल की फीस अलग-अलग निर्धारित की गई है। खिलाडिय़ों से मिलने वाली राशि का उपयोग स्टेडियम की खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

प्रतियोगिताओं का देना होगा शुल्क-

स्टेडियम में होने वाली प्रतियोगिताओं को भी निर्धारित शुल्क चुकाना होगा। इसके अलावा बिजली और पानी का भुगतान भी अलग से करना होगा। स्टेडियम में वर्तमान में टेनिस, बैडमिंटन, हैंडबॉल, फुटबॉल ,बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, एथलेटिक, कुश्ती आदि खेलों का ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिला खेल अधिकारी अंजना शर्मा ने बताया कि खिलाड़ी को पंजीयन शुल्क के अलावा मासिक शुल्क देना होगा। खिलाडिय़ों को पहचान पत्र भी जारी किए जाएंगे ताकि उनकी उन पर नजर रखी जा सके। खेल संघों को प्रतिदिन 5000 अदा करने होंगे। सेना आदि की भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। भर्ती के युवा अपनी तैयारी अलग जगह पर करेंगे।