2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर से खैरथल नहीं चलती रोडवेज बस, इन विकट परिस्थितियों में करते है सफर, प्रतिदिन होते हैं परेशान

अलवर से खैरथल रोडवेज बस न चलने के कारण विद्यार्थियों को खासा परेशान होना पड़ता है। विद्यार्थियों की मांग है कि इस रूट पर बस चलनी चाहिए।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Mar 24, 2018

NO ROADWAYS BUS BETWEEN ALWAR AND KHAIRTHAL

अलवर. अलवर से खैरथल की दूरी है मात्र 45 किलोमीटर। अलवर से खैरथल तक के लिए बस का इंतजार करते निकला समय 70 साल। जीहां, यह सच है। अलवर से खैरथल के लिए आज भी सीधी रोडवेज बस सेवा नहीं है। जबकि प्रतिदिन अलवर से खैरथल और खैरथल से अलवर लगभग एक हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। इनमें अधिकांश विद्यार्थी हैं, जो पढ़ाई अथवा कोचिंग करने प्रतिदिन अलवर आते हैं। वापसी का इनके पास कोई साधन नहीं है। दिन में निजी बसों में सफर करने पर जेब कटती है, तो ट्रेन के इंतजार में रात होती है। निजी बस चालक अलवर से खैरथल तक का ही 35 से 40 रुपए तक वसूलते हैं। इसके बाद भी कोई गारन्टी नहीं है कि निजी बस में सीट मिले अथवा नहीं।

रोडवेज बस चले तो मिले राहत

खैरथल के विद्यार्थी लंबे समय से अलवर से खैरथल के लिए रोडवेज बस चलाने की मांग कर रहे हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत पोर्टल पर भी की, लेकिन उन्हे कोई जवाब नहीं मिला। विद्यार्थियों के अनुसार उन्हें समझ नहीं आता कि आजादी के 70 साल बाद भी अलवर से खैरथल क्यों नहीं चल रही? अलवर से खैरथल व खैरथल से अलवर के लिए यात्री भी खूब मिलते हैं। उनके अनुसार यदि अलवर से खैरथल के लिए बस चलेगी तो बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी।

इन परिस्थितियों में करते हैं सफर

अलवर से खैरथल के लिए 5 बजे के बाद निजी बस भी नहीं होने के कारण लोगों को ततारपुर चौराहे या किशनगढ़ होकर जाना पड़ता है। इसमें भी ततारपुर चौराहे से वाहन मिलने की कोई गारन्टी नहीं है। ततारपुर से खैरथल के लिए भी शाम 7 बजे के बाद कोई वाहन नहीं चलता। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में 45 किलोमीटर का सफर 45 कोस की परिक्रमा लगता है।