20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां पर शव यात्रा के लिए करना पड़ता है फाटक खुलने का इंतजार

काठूवास से गुजर रही रेलवे लाइन पर स्थित फाटक पर ओवरब्रिज या अंडर पास न होने से स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

काठूवास से गुजर रही रेलवे लाइन पर स्थित फाटक पर ओवरब्रिज या अंडर पास न होने से स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

हालत यह है कि श्मसान भी फाटक पार बने हुए हैं। इससे कई बार शव यात्रा को भी फाटक बंद होने पर इंतजार करना पड़ जाता है। शव यात्रा रवाना होने से पहले लोग यह देखते हैं कि इस दौरान कहीं फाटक तो बंद नहीं मिलेगा।

इन दिनों यहां रेलवे लाइन पर जोरों से काम भी चल रहा है। जल्द ही विद्युत चालित सुपर फ़ास्ट ट्रेने यहां से गुजरने लग जाएंगी। इस लाइन से दिन भर में करीब 50 ट्रेने गुजरती हैं। इससे फाटक दिन में कई बार बंद रहता है।

ग्रामीणों के अनुसार फाटक बंद रहने पर कई बार शव यात्रा को फाटक पर इंतजार करना पड़ जाता है। शवों के दाह संस्कार में आने वाली कठिनाई से ग्रामीणों ने कई बार रेलवे के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत भी कराया है।

काठूवास निवासी कैप्टन ईश्वर सिंह ने बताया कि फाटक की इस समस्या से रेलवे के उच्च अधिकारियों को कई बार पत्र लिख कर अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि यदि यहां अंडरपास बना दिया जाए तो लोगों को राहत मिल सकेगी। पंच जयसिंह ने कहा कि पूर्व में रेलवे के डीआरएम काठूवास के दौरे पर आए थे। तभी उनको लोगों ने इस समस्या से अवगत कराया था।

ये भी पढ़ें

image