18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बीएड इंटर्नशिप विद्यार्थियों पर रहेगी नजर, शाला दर्पण पर ऑनलाइन होगी हाजिरी

प्रदेश और जिले में बीएड में दाखिला लेने के बाद होने वाली इंटर्नशिप पर विभाग की कड़ी नजर रहेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Dec 23, 2023

अब बीएड इंटर्नशिप विद्यार्थियों पर रहेगी नजर, शाला दर्पण पर ऑनलाइन होगी हाजिरी

अब बीएड इंटर्नशिप विद्यार्थियों पर रहेगी नजर, शाला दर्पण पर ऑनलाइन होगी हाजिरी

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से बीएड विद्यार्थी स्कूल में इंटर्नशिप करेंगे तो उन्हें हाजिरी ऑनलाइन शाला दर्पण पोर्टल पर और ऑफलाइन स्कूल के रजिस्टर में दर्ज कराई जाएगी। विद्यार्थी को इंटर्नशिप करने से पूर्व भरे जाने वाले फार्म में विद्यार्थी की पसंद के अनुसार स्कूल आवंटित होते हैं ताकि विद्यार्थी अपने नजदीक स्कूल में इंटर्नशिप कर सकें। अब इस पर काफी हद तक रोक लगेगी। अभ्यर्थियों को अब इंटर्नशिप कागजों में नहीं करनी होगी। हकीकत में जाना होगा।

हवा में नहीं हो पाएगी इंटर्नशिप

बीएड इंटर्नशिप में विद्यार्थी को पसंद के अनुसार स्कूल आवंटित हो जाते थे। बताते हैं कि अधिकांश जगहों पर अभ्यर्थी नहीं पहुंचते थे। कागजों में इंटर्नशिप हो जाती थी, लेकिन अब स्कूल जाना होगा। इससे विद्यार्थियों का ही लाभ है। वहां जाएंगे तो नई चीजें सीखेंगे जो भविष्य में काम आएंगी।

यह स्थिति है बीएड इंटर्नशिप कीजिले में बीएड और एमएड के गैर सरकारी कॉलेजों की संख्या 90 है। ये विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान इंटर्नशिप करवाते हैं। इंटर्नशिप जिला शिक्षा विभाग तय करता है कि किस अभ्यर्थी को किस सरकारी स्कूल में जाना है। जिले में बीएड करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 10 से 15 हजार है। ये इंटर्नशिप करते हैं।

सरकारी स्कूलों में अभ्यर्थी को ऑनलाइन शाला दर्पण पर दर्ज हाजिरी के अनुसार ही इंटर्नशिप का सर्टिफिकेट दिया जाएगा है।

रामेश्वर दयाल मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी