
अब मिड-डे मील में आमजन की होगी भागीदारी, स्कूल में बच्चों को करवा सकेंगे भोजन
मिड-डे मील में अब आमजन भी भागीदारी निभा सकेंगे। आमजन को पीएम पोषण योजना कार्यक्रम से जोडऩे के लिए अनेक प्रकार के सामाजिक, व्यक्तिगत, पारिवारिक कार्यक्रमों को स्कूलों में आयोजित करने के लिए प्रेरित किया है। इसके लिए राज्य सरकार ने श्रीकृष्ण भोग योजना शुरू कर रही है।
योजना के तहत प्रतिष्ठित व्यक्तियों, जन समुदाय, स्थानीय दानदाताओं की ओर से अपने परिवार से कोई विशेष पर्व, उत्सव, विवाह, जन्म- दिन, संतान प्राप्ति, मनोकमना पूर्ण होने, धार्मिक यात्रा करने, बच्चों की शिक्षा में सफलता, बच्चों को नौकरी मिलने, शादी सालगिरह, विशेष प्रगति और धार्मिक पर्व में होली, दीपावली, मकर सक्रांति, राखी आदि महत्वपूर्ण अवसरों पर स्वेच्छा से स्कूल में भोजन करवा सकते हैं।
भोजन सामग्री भी दे सकेंगे
आमजन सरकारी स्कूल में भोजन के रूप में पौष्टिक खाद्य जैसे फल, शहद, मिष्ठान, दूध, दही, गुड मूंगफली चिक्की आदि का वितरण कर सकते हैं । स्कूल में बनाए जाने वाले भोजन की सामग्री में घी, तेल, दाल, मसाले एवं शक्कर आदि दी जा सकती है। इसके साथ ही खादय सामग्री, बर्तन, गैस चूल्हे, दरी-पट्टी, फर्नीचर आदि उपलब्ध करवा सकते हैं।
इनका कहना है
श्रीकृष्ण भोग योजना भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों की पालना की जाएगी। इससे विद्यार्थियों को अधिक सुविधा मिल सकेंगी।
मुकेश किराड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी।
Published on:
06 Mar 2024 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
