scriptअब मतदाता मांगने लगे पांच साल का हिसाब, जवाब नहीं दे पा रहे प्रत्याशी | Now voters started asking for accounts of five years, candidates | Patrika News
अलवर

अब मतदाता मांगने लगे पांच साल का हिसाब, जवाब नहीं दे पा रहे प्रत्याशी

विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। प्रत्याशी घर-घर जा रहे हैं। वोट मांग रहे हैं। चौपाल आदि में भी बैठ रहे हैं लेकिन कई जगहों पर जनता प्रत्याशियों से पांच साल का हिसाब मांग रही है तो नेता बगलें झांकने लग रहे हैं। वह जवाब नहीं दे पा रहे हैं। हालांकि समस्या समाधान के लिए आश्वासन जरूर मिल रहे हैं।

अलवरNov 18, 2023 / 11:29 am

jitendra kumar

अब मतदाता मांगने लगे पांच साल का हिसाब, जवाब नहीं दे पा रहे प्रत्याशी

अब मतदाता मांगने लगे पांच साल का हिसाब, जवाब नहीं दे पा रहे प्रत्याशी

विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। प्रत्याशी घर-घर जा रहे हैं। वोट मांग रहे हैं। चौपाल आदि में भी बैठ रहे हैं लेकिन कई जगहों पर जनता प्रत्याशियों से पांच साल का हिसाब मांग रही है तो नेता बगलें झांकने लग रहे हैं। वह जवाब नहीं दे पा रहे हैं। हालांकि समस्या समाधान के लिए आश्वासन जरूर मिल रहे हैं।

मतदाता प्रत्याशी के सामने गिनाने लगे समस्याएं : प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं। लेकिन जिन विधानसभाओं में सड़क, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, क्षेत्र में अवैध खनन, सिंचाई के लिए थ्री फेस बिजली और ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग विकास के साथ कई बड़े मुद्दे हैं। जनचौपाल में मतदाताओं की ओर से यह आवाज प्रमुख रूप से उठाई जा रही है। ताकि नेताजी चुनाव जीतने के बाद फिर से विधानसभा की समस्याओं को ध्यान में रख सकें।

वीडियो भी हो रहे वायरल : अलवर जिले की कई विधानसभाओं में नेताओं से जनता की ओर से आमने-सामने समस्यों के निराकरण के सवाल किए गए लेकिन नेताजी जनता के सवालों से बचते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई विधानसभाओं के प्रत्याशियों की ओर से की गई जनचौपालों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि सवालों की बौछार पहले होने लगी और नेताजी बिना स्वागत के ही लौट रहे हैं।

Hindi News/ Alwar / अब मतदाता मांगने लगे पांच साल का हिसाब, जवाब नहीं दे पा रहे प्रत्याशी

ट्रेंडिंग वीडियो