यह यात्रा शनिवार की रात्रि को ठेकड़ा ग्राम पहुंची। यहां पर सरपंच ताराचंद के नेतृत्व में गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने स्वागत किया। यहां रात्रि विश्राम के बाद सभी पदयात्रियों ने प्रभात फेरी निकालकर भाईचारा और अमन का सन्देश दिया। यहां से यात्रा डेहरा स्थित चरणदास मंदिर पहुंची। इस दौरान पद यात्रियों ने ग्रामीण महिलाओं, युवाओं और बच्चों से संवाद किया। यात्रा के डहरा ग्राम पहुंचने पर सरपंच भीम सिंह ने सभी जत्था पदयात्रियों का स्वागत किया। चरणदास मंदिर में आयोजित सभा में ग्रामीण और वरिष्ठ नागरिकों से इप्टा के राष्ट्रिय अध्यक्ष प्रसन्ना ने आज के दौर में प्रेम और भाईचारा को समाज के लिए महत्वपूर्ण अंग बताया है।