गौरी देवी महिला महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘नूपुर’ का आज भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम के पहले दिन छात्राओं ने एकल नृत्य सहित कई रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। लोकप्रिय गानों पर नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं की प्रतिभा और उत्साह ने समारोह को और अधिक जीवंत बना दिया। कार्यक्रम ‘नूपुर’ के तहत और भी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जिनमें छात्राओं को अपनी कला और रचनात्मकता प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि छात्राओं के आत्मविश्वास और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण मंच भी है।