अलवर. राजस्थान नर्सेज संघर्ष संयुक्त समिति के आह्वान पर जिलेभर में नर्सेज ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। राजगढ़ ब्लॉक के समस्त सीएचसी, पीएचसी व एड पोस्ट के नर्सिंग अधिकारियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को सुबह 8 बजे से 2 घंटे के कार्य बहिष्कार का शुरू किया। ब्लॉक के नर्सिंग अधिकारियों ने कार्य का बहिष्कार कर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उसके बाद धरना प्रदर्शन किया और इसके बाद ज्ञापन भी सौंपा। सीनियर नर्सिंग अधिकारी बबीता शर्मा, हरिप्रसाद मीणा, सुरेंद्र मीणा, सुरेंद्र चौधरी, मांगेलाल मीणा, बृजेश मीणा, निशा शर्मा, सपना मीणा सहित सीएचसी व खंड स्तर अन्य नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।