कविता द्विवेदी के ओडिसी नृत्य ने किया भाव विभोर, देखे वीडियो
अलवर. लेकडेम श्रृंखला के अंतर्गत शुक्रवार को निजी स्कूल में कविता द्विवेदी के ओडिसी नृत्य का आयोजन किया गया। वात्सल्य रस से ओत प्रोत प्रस्तुति में कृष्ण का माखन चुराना , यशोदा का कृष्ण को सुलाना की सुंदर प्रस्तुती ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया ।
सर्वप्रथम विदुषी कविता , स्पिकमेके राजस्थान समन्वयक डॉक्टर रचना आसोपा, प्रधानाध्यापक प्रदीप नरुका, विद्यालय व्यवस्थापक आयवोन ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।