15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

बहरोड़ में छांव में बैठे वृद्ध की हो गई मौत… कैसे हुई पहचान…. देखे वीडियो

बहरोड़ कस्बे में एक वृद्ध अस्पताल के पास पेड़ की छांव के नीचे बैठा तेज धूप से बचाव कर रहा है। अचानक वह धड़ाम से गिर गया। इसे देख वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे संभाला और डॉक्टरों को बुलाया। डॉक्टर ने जांच की तो वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।

Google source verification


बहरोड़ ञ्च पत्रिका. जिला अस्पताल के पास सड़क किनारे पेड़ की छांव में बैठे एक बुजुर्ग की मौत हो गई।थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे सूचना मिली कि जिला अस्पताल में सरकारी चिकित्सकों के आवास के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।जिसके बाद बहरोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को जिला अस्पताल में रखवाया गया।मृतक की पहचान नागौर निवासी रेखाराम पुत्र रावत राम के रूप में हुई है।
अस्पताल के पास स्थित मेडिकल संचालकों ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति दोपहर करीब बारह बजे से पेड़ की छांव में बैठा हुआ था। दोपहर करीब दो बजे अचानक से वह बैठा बैठा लुढ़क गया।जिसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक मौके पर पहुंचे तथा जिला अस्पताल से चिकित्सकों को फोन कर बुलाया।चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।
इधर शुक्रवार को ईंट भट्टे पर कार्य कर रहे श्रमिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई।