
गर्मी में अस्पताल की ओपीडी ढ़ाई हजार के पार पहुंची
गर्मी में अस्पताल की ओपीडी ढ़ाई हजार के पार पहुंची
अलवर. गर्मी का असर अब अस्पताल की ओपीडी पर भी पडऩे लगा है। हालांकि अभी सामान्य बुखार व उल्टी-दस्त के मरीज ही अस्पताल आ रहे हैं। जिन्हें भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ती है। चिकित्सा विभाग के अनुसार सामान्य, जनाना व शिशु अस्पताल की ओपडी में इन दिनों करीब 2500 मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए आ रहे हैं।
- लू-तापघात वार्ड अभी शुरू नहींसामान्य चिकित्सालय में हर साल गर्मियों में लू-तापघात के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया जाता है, लेकिन इस साल मौसम में बार-बार हो रहे परिवर्तन के कारण अभी सामान्य वायरल बुखार व उल्टी-दस्त के मरीज ही उपचार के लिए आ रहे हैं। ऐसे में गर्मीजनित बीमारियों से पीडि़त गंभीर मरीज अभी अस्पताल में नहीं आ रहे हैं। ऐसे में लू-तापघात वार्ड भी शुरू नहीं किया गया है। हालांकि लू-तापघात के मरीजों के लिए नेत्र रोग विभाग में 10 बेड के वार्ड की व्यवस्था की गई है। इसे अभी अन्य रोगियों के काम में लिया जा रहा है। आगे लू-तापघात के मरीज आने पर उनके लिए इस वार्ड में भर्ती की व्यवस्था की जाएगी।
- ऐसे करें बचावसामान्य अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान ने बताया कि गर्मीजनित बीमारियों से बचाव के लिए भूखे पेट नहीं रहे, हल्का व ताजा भोजन करें एवं शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें। इसके साथ ही धूप में निकलते समय छाता आदि का इस्तेमाल करें। खासतौर से बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
Published on:
26 Apr 2023 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
