
अलवर. जिला मुख्यालय पर ही अब पासपोर्ट बन सकेंगे। अट्टा मंदिर स्थित मुख्य डाकघर में बुधवार को सुबह साढ़े 9 बजे सांसद डॉ. करण सिंह यादव पासपोर्ट के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। पासपोर्ट विभाग की ओर से यहां सेवाएं प्रदान की जाएंगी जिसके कारण लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए जयपुर नहीं जाना होगा। इस सुविधा की अलवर वासियों को काफी समय से प्रतीक्षा थी।अलवर से उच्च शिक्षा के लिए विदेश व अन्य स्थानों पर जाने वाले युवाओं को इस कार्यालय के खुलने से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अलवर जिले के लोग काफी संख्या में प्रति वर्ष विदेश भी घूमने जाते हैं। अलवर जिले के बहुत से लोग खाड़ी देशों में रोजगार के लिए गए हुए हैं, उनका अलवर आना-जाना रहता है। इस कारण उन्हें पासपोर्ट की आवश्यकता होती है। पासपोर्ट कार्यालय की मांग को लेकर कांग्रेसी नेता निलेश खण्डेलवाल के नेतृत्व में आंदोलन चलाया गया था।
सैकड़ों पासपोर्ट बनते हैं प्रतिमाह
अलवर जिले से हर माह पासपोर्ट के लिए सैकड़ों की संख्या में आवेदन होते हैं। आवेदन के बाद पुलिस वेरिफिकेशन होती है। किसी आवेदक के कार्य का क्षेत्र व आवास अलग-अलग हैं तो दो जगह से पुलिस वेरिफिकेशन होता है। इसमें काफी लम्बा समय लगता है। इसके चलते जयपुर स्थित पासपोर्ट कार्यालय के 2 या 3 चक्कर तक लगाने पड़ते हैं। अब अलवर में पासपोर्ट कार्यालय खुलने से अलवर वासियों को राहत मिलेगी।
पासपोर्ट आएगा जल्दी
पासपोर्ट बनाने कि लिए पहले अलवर वासियों को जयपुर या किसी अन्य जिले में जाना पड़ता था, लेकिन अब अलवर में ही अपोइंटमेंट लिए जाएंगे। इसके तहत पासपोर्ट अलवर में ही बनना प्रारंभ हो जाएंगे। पहले पासपोर्ट जयपुर से बनकर आता था, वहीं अगर फॉर्म में कोई गड़बड़ी पाई जाती थी तो उसे जयपुर जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सेवा अलवर में शुरु होने से लोगों को खासी सुविधा मिल जाएगी। अलवर में पासपोर्ट बनेगा तो यह आपके घर जल्द ही डिलीवर किया जाएगा।
Published on:
28 Feb 2018 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
