11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशोरियो के स्वास्थ्य और जागरुकता के लिए पहला पीरियड फेस्ट और पैड यात्रा का आयोजन

अलवर. जिले ने किशोरावस्था स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वास्थ्य और जागरूकता की दिशा में पहल करते हुए पहला पीरियड फेस्ट और पैड यात्रा का आयोजन किया। यह व्यापक जन-जागरूकता अभियान आरईसी फाउंडेशन लिमिटेड और सच्ची सहेली के सहयोग से, अलवर प्रशासन के साथ मिलकर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे ऊर्जावान पैड […]

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Dec 11, 2025

अलवर. जिले ने किशोरावस्था स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वास्थ्य और जागरूकता की दिशा में पहल करते हुए पहला पीरियड फेस्ट और पैड यात्रा का आयोजन किया।

यह व्यापक जन-जागरूकता अभियान आरईसी फाउंडेशन लिमिटेड और सच्ची सहेली के सहयोग से, अलवर प्रशासन के साथ मिलकर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे ऊर्जावान पैड यात्रा के साथ हुई, जिसमें लगभग 1,000 छात्र, शिक्षक और समुदाय के सदस्य शामिल हुए।

यह यात्रा आरआर कॉलेज सर्किल से शुरू होकर ढोल की ताल, जोशीले नारों, बैनरों और जागरूकता पोस्टरों के साथ प्रताप ऑडिटोरियम की ओर बढ़ी। यह यात्रा इस सामूहिक संकल्प का प्रतीक थी कि मासिक धर्म एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है—इस पर बातचीत सामान्य होनी चाहिए, मासिक स्वच्छता को बढ़ावा मिलना चाहिए और हर लड़की के लिए सहयोगी व सम्मानजनक वातावरण तैयार होना चाहिए। सुबह 11:45 बजे प्रताप ऑडिटोरियम में पीरियड फेस्ट के सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रम शुरू हुए, जहाँ विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने नृत्य प्रस्तुतियाँ, नुक्कड़ नाटक, थीमैटिक परफॉर्मेंस, जागरूकता स्टॉल और कई इंटरैक्टिवगतिविधियाँ प्रस्तुत कीं। इन सबके बीच सबसे प्रभावशाली प्रस्तुति दिल्ली के अस्मिता थिएटर का नुक्कड़ नाटक रहा, जिसने अपनी सशक्त कहानी और मंचन से सभी पर गहरी छाप छोड़ी।

इन प्रस्तुतियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि मासिक धर्म एक प्राकृतिक जैविक प्रक्रिया है—जिसे सम्मान, ज्ञान और खुलेपन के साथ स्वीकार किया जाना चाहिए, न कि चुप्पी या शर्म के साथ।