राजगढ . कस्बे के बांदीकुई मार्ग स्थित शेखा की बगीची हनुमान मन्दिर से बजरंग मण्डल सेवा समिति की ओर से शुक्रवार को 23वीं पदयात्रा गढ़ रणथम्भौर के गणेशजी के लिए रवाना हुई।
समिति अध्यक्ष रमेश अलजेडी व संरक्षक बनवारीलाल निमल्या ने बताया कि गणेशजी व ध्वजा की पूजा अर्चना के बाद शेखा की बगीची स्थित हनुमान मंदिर से हरी झण्डी दिखाकर गढ़ रणथम्भौर के गणेशजी के लिए पदयात्रा को रवाना किया। पदयात्रा में करीब 551 महिला-पुरुष शामिल थे। मुख्य मार्गाे से होती हुई पदयात्रा 13 सितम्बर को पहुंचकर गणेशजी की पूजा अर्चना करेगी तथा दोपहर 12 बजे भण्डारे का कार्यक्रम होगा।