
शहर से खाटू श्याम जी मंदिर तक की श्रीश्याम पदयात्रा बुधवार को भव्य शोभायात्रा के साथ रवाना हुई। इस पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष नाचते-गाते शामिल हुए। यह 15वीं पदयात्रा है, जो 17 मार्च को खाटू श्याम जी मंदिर पहुंचेगी। शहर के राधाकृष्ण मंदिर, जगन्नाथ मंदिर सुभाष चौक के समीप विधिवत पूजा-अर्चना व ध्वज निशान के पूजन के बाद शोभायात्रा शुरू हुई। यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए खाटूधाम के लिए रवाना हुई।
इस अवसर पर श्रीश्याम सलौना ध्वज यात्रा समिति के केदार विजय, भोला तस्वीरवाला, तुलसीराम मित्तल, भोलाराम प्रजापत, लक्ष्मण सैनी, शिंभु सिंह, जीतू सैनी, विशाल, जुगल किशोर गुप्ता सहित समिति के पदाधिकारी व अन्य उपस्थित रहे। शोभायात्रा में कोलकत्ता के फूलों से श्रृंगारित बाबा की मनोरम रथ की झाँकी, सहित अन्य आकर्षक झांकियों के साथ यात्री जोश के साथ नाचते गाते चल रहे थे। इससे पूर्व 12 मार्च की रात्रि को श्रीश्याम सलौना ध्वज यात्रा समिति अलवर की ओर से राधाकृष्ण मंदिर, जगन्नाथ मंदिर के पास सुभाष चौक पर श्रीश्याम प्रभु का अद्र्धरात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकारों ने एक से बढकऱ एक श्याम भजनों की प्रस्तुतियां दी।
Published on:
13 Mar 2024 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
