11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अलवर जेल में पाकिस्तानी नागरिक ने किया आत्महत्या का प्रयास, धारदार हथियार से गला रेता

राजस्थान में अलवर की केंद्रीय जेल में बने डिटेक्शन सेंटर में वतन वापसी के इंतजार में रह रहे एक पाक नागरिक ने गुरुवार शाम धारदार हथियार से गला रेतकर आत्महत्या करने के प्रयास किया।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Suman Saurabh

Feb 29, 2024

pakistani_citizen_attempted_suicide_in_alwar_jail.jpg

अलवर। राजस्थान में अलवर की केंद्रीय जेल में बने डिटेक्शन सेंटर में वतन वापसी के इंतजार में रह रहे एक पाक नागरिक ने गुरुवार शाम धारदार हथियार से गला रेतकर आत्महत्या करने के प्रयास किया।

शहर कोतवाल नरेश शर्मा ने बताया कि डिटेक्शन सेंटर में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के जिला पसीम अंतर्गत कातोपाई निवासी करीब 60 वर्षीय अमीद खान काफी दिनों से रह रहा था। उसे वतन वापसी का इंतजार था। आज उसने अज्ञात कारणों के चलते किसी धारदार हथियार से अपना गला रेतने का प्रयास किया और उसे लहूलुहान हालत में भर्ती कराया गया जहां उसका ऑपरेशन किया गया।

बताया जा रहा है कि जब उसकी वतन वापसी नहीं हो रही थी, तो वह तनाव में था। विदेश मंत्रालय और पाकिस्तान एंबेसी से भी काफी गुहार की गई थी लेकिन उसके वतन वापसी नहीं हो रही थी। डिटेक्शन सेंटर में वह 11 मार्च 2012 से रह रहा बताया और तभी से हुई मानसिक रूप से अवसाद में चल रहा था।

इधर, जेल अधीक्षक शिवेंद्र शर्मा ने बताया कि यह वर्ष 2012 से अलवर रह रहा था और इसकी सूचना संबंधित एजेंसियों को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें : एक के बाद एक हुए धमाकों से कार के शीशे टूटे, मची अफरातफरी