21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर बार बताते हैं पर नहीं होता समस्या पर समाधान, ये मुद्दे भी छाए रहे

पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक गुरुवार को प्रधान नीलम पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पेयजल, बिजली सहित स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे छाए रहे।

2 min read
Google source verification

image

aniket soni

Sep 30, 2016

पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक गुरुवार को प्रधान नीलम पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पेयजल, बिजली सहित स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे छाए रहे।
बैठक में सरपंचों ने कहा कि हर बार साधारण सभा की बैठक में अधिकारियों को समस्या के बारे में बताया जाता है, लेकिन अधिकारी समस्याओं का समाधान नहीं करते है।

बैठक में चूला सरपंच मनोज शर्मा व खोहरी सरपंच रामजीलाल यादव ने चार माह से डिमांड नोटिस जमा कराने के बाद कनेक्शन नहीं होने एवं विद्युत विभाग की ओर से ग्रामीणों के विद्युत कनेक्शन किए बगैर ही बिल भेजने की शिकायत की।

पंचायत समिति सदस्य जगदीश प्रसाद ने गांव लेकड़ी के हरिजन बस्ती में विद्युत लाइन खराब होने, ललिता देवी ने गांव रामपुर में बिजली की अव्यवस्था होने, ग्राम पंचायत बबेरा सरपंच ने विद्युत के ढीले तारांे को ठीक करवाने, सरपंच खेमचंद गुर्जर व पंचायत समिति सदस्य अनीता राज ने गांव दांतली पहाड़ी व बलवाकाबास में पानी की समस्या बताई। श्यामपुरा सरपंच ने गांव की पांच हजार की आबादी होने के बाद घर-घर पेयजल कनेक्शन कराने की मांग की।

चूला सरपंच ने गांव में ग्रामीणों के बिमारी से ग्रसित होने की शिकायत कर पानी की जांच करवाने की मांग की। एमपीएस लटूरमल ने गांव कराणा में पुलिस चौकी खोलने की मांग रखी। एसडीएम ममता यादव ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं के तहत समस्त सरपंचों को ग्रामीणों के साथ मिलकर बेटी जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। बीडीओ विजेन्द्र यादव ने 2 अक्टूबर को ग्राम पंचायतों को साफ सफाई करने के लिए कहा।

इस मौके पर विधायक शकुंतला रावत व प्रधान नीलम पुरोहित ने बैठक में आई समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार सत्यनारायण छीपा, आरएएस अधिकारी प्रशिक्षु बीडीओ देविका तोमर, एमपीएस मंजू मेहरडा, सरपंच कन्ैहयालाल, मुकेश यादव, कविता यादव, भागीरथ सिंह सहित ब्लॉक अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

image