24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर: जन-जन के आराध्य पाण्डुपोल हनुमानजी का मंदिर आज से खुलेगा, श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

पांडुपोल हनुमान मंदिर में श्रद्धालु आज से दर्शन कर सकेंगे। लॉक डाउन के बाद मंदिर को खोला जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Nov 07, 2020

Pandupol Mandir Alwar: Pandupol Temple Will Open Today After Lockdown

अलवर: जन-जन के आराध्य पाण्डुपोल हनुमानजी का मंदिर आज से खुलेगा, श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

अलवर. सरिस्का बाघ परियोजना स्थित ऐतिहासिक पांडुपोल मंदिर शनिवार से फिर श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। थानागाजी उपखंड अधिकारी ने शुक्रवार को आदेश जारी कर फिर से मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी पाबंदी को हटा लिया है। कोरोना वायरस के चलते पूर्व में पांडुपोल मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई थी। सरिस्का के डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने बताया कि शनिवार से पांडुपोल हनुमान मंदिर में श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।

अब पूर्व की तरह सरिस्का प्रशासन की ओर से शनिवार व मंगलवार को पांडुपोल मंदिर पर दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को वाहन शुल्क लेकर निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर खोलने के थानागाजी उपखंड अधिकारी व प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को सरिस्का में प्रवेश व मंदिर दर्शन के समय कोरोना गाइड लाइन की पालना के निर्देश दिए गए।

पांडुपोल हनुमान मंदिर में दिल्ली, गुरुग्राम, हरियाणा के अन्य जिलों से पर्यटक का अधिक आवागमन होता है। इसके अलावा अब जिले के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक व श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे।