19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाबी समाज की पहल, शादी करने में हो रही आसानी , पढे़ यह खबर

अलवर. पंजाबी वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में 17 वां पंजाबी युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रथम बार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। परिचय सम्मेलन में अलवर, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के युवक-युवतियां व उनके परिजन शामिल हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Apr 01, 2024

पंजाबी समाज की पहल,  शादी करने में हो रही आसानी , पढे़ यह खबर

पंजाबी समाज की पहल, शादी करने में हो रही आसानी , पढे़ यह खबर

मौके पर पंडित जी जन्म पत्रिका से और कम्प्यूटर से गुण दोष का मिलान कर रहे थे। सम्मेलन में आई युवतियों व उनकी माताओं के लिए यहां पर महिला विंग सहयोग कर रही थी।समिति के अध्यक्ष दीवानचंद सेतिया ने बताया कि परिचय सम्मेलन की विवरणिका बुक का विमोचन वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, रमन गुलाटी, पुरुषार्थी समिति के अध्यक्ष कुलदीप कालड़ा, अध्यक्ष पुरुषार्थी धर्मशाला समिति विवेकानंद चौक प्रेम गांधी, समाज सेवी दौलत राम हजरती, रोशन लाल बक्शी व अशोक खन्ना ने किया गया।
अध्यक्ष ने बताया कि इस विवरणिका बुक से बच्चों के रिश्ते करने में आसानी हो जाती है और साल भर में 80 से अधिक रिश्ते होते हैं। हर रविवार को मेल मिलाप शिविर भी आयोजित किया जाता है।

हरमीत सिंह मेंहदीरता ने बताया कि रक्तदान शिविर में 21यूनिट रक्तदान हुआ । व्यक्ति को हर 3 महीने में रक्तदान करना चाहिए रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है।इस दौरान युवती रेणू शर्मा ने भी पहली बार रक्तदान करते हुए महिलाओं को रक्तदान करने का संदेश दिया।