
पपला गुर्जर प्रकरण के बाद राजस्थान पुलिस में बड़ा बदलाव, सैकड़ों पुलिसकर्मियों के किए तबादले
अलवर. Papla Gujjar Case : बहरोड़ थाने में हवालात से ( Papla Gujjar ) गैंगेस्टर पपला को भगा ले जाने की बड़ी घटना के बाद पुलिस महकमें के जरिए थानों मे बड़े बदलाव का क्रम जारी है। पहले बहरोड़ थाने का पूरा स्टाफ बदला गया। अब मांढ़ण व नीमराणा थाने का भी करीब-करीब पूरा स्टाफ बदल दिया है। इसके अलावा भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के आठ थानाधिकारी बदल दिए हैं। इनके अलावा 312 कांस्टेबल, 50 हैड कांस्टेबल, 22 पुलिस निरीक्षक व उप निरीक्षक व तीन सहायक उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। उधर, अलवर पुलिस अधीक्षक ने भी पांच थानाधिकारी बदले हैं।
ये उप निरीक्षक बदले
लक्ष्मीकांत को दौसा से अपराध सहायक भिवाड़ी, सवाई सिंह रतनू को भिवाड़ी फेज थर्ड, सुनील जांगिड़ को खुशखेड़ा से यातायात भिवाड़ी, रमाशंकर को भिवाड़ी से खुशखेड़ा, अजय सिंह को नीरामणा से भिवाड़ी मोड़, हरदयाल को पुलिस लाइन से थानाधिकारी नीमराणा, सुरेन्द्र सिंह को थानाधिकारी शाहजहांपुर, अजीत सिंह को शाहजहांपुर से किशनगढ़बास, विक्रम सिंह को नीमराणा से थानाधिकारी मांढ़ण, जयप्रकाश को थानाधिकारी टपूकड़ा, बनवारी लाल को तिजारा से जिला विशेष शाखा, दारा सिंह को थाना तिजारा, लक्ष्मण ङ्क्षसह को रीडर एसपी कार्यालय, राजेश कुमार को किशनगढ़बास से भिवाड़ी,कंवर पाल को मटीला चौकी, रामकिशन को थाना बानसूर, उदयभान को प्रभारी चौकी रावकाबिदरका, विजय कुमार को प्रभारी चौकी बिरनवास, राकेश कुमार को प्रभारी क्यूआरटी, बलवान सिंह को प्रभारी कंट्रोल रूम, अखिलेश को थाना भिवाड़ी व विजय तिवाड़ी को थानाधिकारी महिला थाना लगाया है।
पांच थानाधिकारियों के तबादले, गौतम शहर कोतवाल लगाए
अलवर जिला पुलिस अधीक्षक अलवर ने तबादला सूची जारी कर अलवर शहर सहित कुल पांच थानों के थानाधिकारी बदल दिए हैं। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि अध्यात्म गौतम को शहर कोतवाल, चौथमल को महिला थानाधिकारी, विनोद सामरिया को एनईबी थानाधिकारी व जहीर अब्बास को अरावली विहार थानाप्रभारी पद पर लगाया है। इसी प्रकार हरि सिंह को राजगढ़ थाने की जिम्मेदारी दी है। पुलिस महकमें में बदलाव का क्रम सोमवार सुबह जल्दी शुरू हुआ जो कि देर रात तक जारी रहा।
Published on:
01 Oct 2019 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
