
कस्बे के जटगांवड़ा गांव में विमंदित को लोहे की बेडिय़ों से बांध रखा था। इसकी सूचना के बाद शुक्रवार को प्रशासन व पुलिस ने विमंदित को बेडिय़ों से मुक्त करा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जटगांवड़ा निवासी ईश्वर सिंह पुत्र रामस्वरूप यादव को परिजनों ने बेडिय़ों से बांध रखा है। उसके बाद एसडीएम विकास राजपुरोहित के निर्देश पर तहसीलदार हनुमान सिंह मीणा व थाना प्रभारी महावीरसिंह शेखावत के निर्देश पर पुलिस बल मौके पर पहुंचे। जिन्होंने बीमार की स्थिति को देखते हुए मानसिक रोगी को पत्नी नीलम देवी व परिजनों को सरकारी अस्पताल लाने के निर्देश दिए। उसके बाद परिजन मानसिक रोगी को बहरोड़ के सरकारी अस्पताल लाए। एसडीएम ने चिकित्सा विभाग जयपुर के नाम इलाज कराने, दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने व सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने का पत्र भी लिखा। चिकित्सक व पालनहार अधिकारी को सरकारी योजनाओं के तहत सहायता दिलाने के निर्देश दिए। शाम को प्रशासनिक अधिकारियों ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर मानसिक रोगी की स्थिति जानी और परिजनों से जानकारी जुटाई। परिजनों की तरफ से अस्पताल में भामाशाह कार्ड सहित दस्तावेज उपलब्ध करवाने पर शनिवार को जयपुर चिकित्सालय भेजा जाएगा। परिजनों ने अधिकारियों को बताया कि ईश्वरसिंह पांच-छह साल से मानसिक रोग से पीडि़त है। मानसिक हालत ठीक नहीं होने के कारण वह लोगों को मारता था, जिसके कारण उसको बांधकर रखना मजबूरी थी।
उधर, तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा का कहना है कि उप जिला कलक्टर को जटगांवड़ा गांव में विमंदित को बेडिय़ों से बांधने की सूचना मिली थी। जिस पर वह मौके पर पहुंचे। जहां विमंदित को लोहे की बेडिय़ों से बांध रखा था।
Published on:
17 Mar 2018 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
