राजस्थान के लोगों के लिए खुशखबरी, 5 से 10 दिन में मिलेगा पासपोर्ट, ऑनलाइन होगा सारा काम
अलवरPublished: Aug 13, 2019 10:45:31 am
passport Office : अब पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी, इससे आपका पासपोर्ट मात्र 5-10 दिन में बन जाएगा।
अलवर.
passport Office : अब पासपोर्ट (
passport ) के लिए अधिक दिन तक इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि एक पखवाड़े के भीतर ही अलवर का पासपोर्ट कार्यालय ऑनलाइन होने जा रहा है। ऑनलाइन होते ही अलवर कार्यालय जयपुर के पासपोर्ट कार्यालय से जुड़ जाएगा। इसके चलते जयपुर में बैठे अधिकारी पासपोर्ट आवेदन पर आपत्तियों का हाथोंहाथ निराकरण कर पासपोर्ट इश्यू कर देंगे। अभी तक अलवर कार्यालय में पासपोर्ट की औपचारिकता पूरी होने के बाद 25 से 30 दिन का समय लगता है। ऑनलाइन होने के बाद इसमें 5 से 10 दिन ही लगेंगे।