
कठूमर विधानसभा सीट से हनुमान बेनीवाल की पार्टी रालोपा से चुनाव लड़ से पत्रिका चेंजमेकर नरसी किराड़ से खास बातचीत, आप भी जानिए उन्होंने क्या कहा?
अलवर. राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान से जुड़े युवा और अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाने के लिए कई वर्षों से निरन्तर सक्रिय युवा अब चुनाव मैदान में हैं। वे अलवर जिले के कठूमर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोकतंत्र पार्टी के प्रत्याशी हैं। पत्रिका ने खास बातचीत में उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताई।
पत्रिका चेंजमेकर अभियान ने किस तरह आपके जीवन को एक नई राजनीतिक दिशा दी?
किराड़: मैं राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति से लेकर चेंजमेकर अभियान तक राजस्थान पत्रिका से जुड़ा रहा हूं। मेरे जीवन का एक अहम अंग पत्रिका है। मैं प्रारम्भ से पत्रिका के चेंजमेकर अभियान से जुड़ा रहा। मैंने अपने कठूमर क्षेत्र में युवाओं को जोडऩे के लिए गांव-गांव और ढाणी-ढाणी में क्रिकेट प्रतियोगिताएं करवाई। वहां युवाओं को ही नहीं हर व्यक्ति की समस्या चेंजमेकर अभियान में उठाई। चेंजमेकर बनकर समाज में बदलाव किए जा सकते हैं और आमजन की समस्याओं और उनके शोषण को रोका जा सकता है।
आपके क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्याएं क्या हैं?
किराड़ : यहां खारा पानी, लचर चिकित्सा सुविधा, परिवहन के साधनों का अभाव तो मुख्य समस्याएं हैं। इसके साथ ही यहां औद्योगिकीकरण की दिशा में कोई प्रयास ही नहीं हुआ है जिसके कारण यहां के युवा मामूली वेतन पर बाहर नौकरी करने जाते हैं।
इनके निवारण के लिए आपके पास विजन क्या है?
किराड़ : सबसे पहले यहां सरकार का ध्यान केन्द्रित करना होगा। प्रदेश में कठूमर विधानसभा क्षेत्र के ध्यान देने के लिए सरकार में मजबूत नुमाइंदी आवश्यक है। सरकार को कहेंगे कि यहंा औद्योगिकरण कीजिए जिससे इस क्षेत्र का विकास तेज हो सके।
कठूमर क्षेत्र के विकास के लिए क्या कोई प्लान है?
किराड़: मेरे पास कठूमर क्षेत्र के विकास के लिए ग्रास रूट पर प्लान तैयार है जिसमें हर नागरिक की भूमिका है। यह प्लान मैंने हवा में नहीं बनाया जिसके लिए हर गांव और ढाणी-ढाणी में गया हूं। सबसे पहले शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल और सडक़ों की दशा में सुधार हो।
चुनाव लडऩे का उद्देश्य क्या है।
किराड़: मेरा उद्देश्य तो कठूमर क्षेत्र की दशा बदलने का है। यह मेरी जन्म और कर्मभूमि है, इसका मेरे पर ऋण है जो सेवा से ही चुका सकता हूं। यह सब बदलाव लाने के लिए मैंने चुनाव लड़ा है। मुझे चुनाव के लिए लोगों ने प्रेरित किया।
मतदाता आपको क्यों चुने?
किराड़: जनता अब बदलाव चाहती है। सभी दलों को जनता ने देख लिया है। जनसम्पर्क के दौरान लोग खुद मुझे अपनी परेशानियां बता रहे हैं। वे आगे आकर स्वागत कर रहे हैं, उन्हें लगता है कि अब ऐसा व्यक्ति चुना जाए तो हमारी आवाज उठा सके।
Published on:
29 Nov 2018 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
