
पत्रिका गेट सेफ गो अभियान: अलवर के यह दुकानदार बिना मास्क के सामान देने से करते हैं परहेज, इनसे सीखिए और त्यौहार पर सुरक्षित रहिए
अलवर. राजस्थान पत्रिका की आेर से एक नई पहल- गेट सेफ गो से, है। इसमें हम उन दुकानदारों तक पहुंच रहे हैं जो कोरोना काल में सभी के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए किसी प्रकार का समझौता नहीं कर रहे हैं। ये दुकानदार मास्क पहना होने पर ही ग्राहक को सामान या सेवाएं दे रहे हैं। इसके तहत हम कुछ दुकानदारों से रूबरू करवा रहे हैं।
प्रभारी मंत्री ने की थी सराहना-
प्रभारी मंत्री ममता भूपेश अलवर में नो मास्क नो एंट्री अभियान की शुरुआत कर रही थी। यहां उन्होंने पैदल घूमकर लोगों को समझाइश की तो वो नंगली सर्किल पर कलाकंद की दुकान पर पहुंची। यहां सभी लोग पूरी तरह मास्क व दस्ताने पहने हुए थे। यही नहीं सभी ग्राहकों को सेनेटाइज किया जा रहा था। यहां मास्क पहनने वाले को ही मिठाई दी जा रही थी। इसे देख वे प्रभावित हुई ओर उन्होंने प्रशासन की ओर से तैयार पोस्टर नो मास्क - नो एंटी इस दुकान के गेट पर लगाकर अभियान की शुरुआत की। यहां मास्क पहन कर नहीं आने वाले को हाथ जोडक़र मिठाई देने से इनकार कर दिया जाता है। यहां हर ग्राहक को मास्क उपहार में दिया जाता है। यहां के एमडी अभिषेक तनेजा का कहना है कि यह अभियान सभी की सुरक्षा के लिए हैं। हम सभी का भला चाहते हैं।
------------
मोबाइल की दुकान पर बिना मास्क माफी-
अशोका टाकीज के सामने दुकान पर गांधी मोबाइल पर कांउटर पर बैठे विशाल गांधी उन्हीं लोगों को भीतर घुसने देते हैं जिन्होंने मास्क पहन रखा है। यहां ये पूरी दूरी बनाए रखते हैं। इनका कहना है कि यह सच है कि हम जब किसी को बिना मास्क के अंदर जाने के लिए मना करता है तो वो नाराज होता है लेकिन यह सभी की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।
------------
यहां समझाइश और फिर सेनेटाइज-
चर्च रोड पर मानसिंह हलवाई के समीप वाली रेडिमेड कपड़ों की दुकान पर बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाता है। यहां मास्क के बिना आने वाले ग्राहक को पहले मास्क बाहर जाकर दिया जाता है और उसके हाथ सेनेटाइज करवाने के बाद उसे अंदर प्रवेश दिया जाता है। इस काम में इन्हें परेशानी तो होती है लेकिन यहां के संचालक रवि जुनेजा इसे जरूरी मानते हैं। ये और दुकानदारों को भी लगातार इसके लिए प्रेरित करते रहे हैं।
-------------
नीमराणा में भी जागरुकता-
नीमराणा में एक दुकानदार सभी को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करते हैं और वे बिना मास्क वाले ग्राहक को सामान ही नहीं देते हैं। नीमराणा के कैपिटल गैलरियां मॉल में पतंजलि चिकित्सालय एंव स्टोर संचालक राजकुमार यादव इन दिनों खुद भी भी कोविड नियमो के चलते मास्क आदि प्रयोग करते है और उनकी दुकान पर आने वालों से भी ये पालना करते देखे जा रहे है। इनके यहां कोई ग्राहक बिना मास्क पहने उनकी दुकान पर आता है तो वे पहले तो जागरूक करते हैं और फिर मास्क पहनने को कहते हैं ये नो मास्क नो सामान बिक्री की नसीहत देते है।
Published on:
10 Nov 2020 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
