
गिरफ्तार पटवारी सुमेर
अलवर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को नामांतरण खोलने की एवज में आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवार हलका सांतो मांढण के पटवारी सुमेर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी की अलवर प्रथम इकाई को परिवादी की ओर से एक शिकायत दी गई कि रजिस्टर्ड दानपत्र का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी सुमेर आठ हजार की रिश्वत मांग परेशान कर रहा है। एसीबी उपमहानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी अलवर प्रथम इकाई के डीएसपी महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई करते हुए सुमेर पटवारी पटवार सांतो मांढण जिला कोटपूतली- बहरोड़ को आठ हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुरपवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
Published on:
04 Jul 2024 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
