17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकाउंट नंबर व नाम में गलती से अटक रही पेंशन

खाता नंबर, मोबाइल नंबर और नाम सही नही नहीं होने से नहीं मिल रही है पेंशन

2 min read
Google source verification
एकाउंट नंबर व नाम में गलती से अटक रही पेंशन

एकाउंट नंबर व नाम में गलती से अटक रही पेंशन

ई-मित्रों व सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर
अलवर. सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिए जाने का प्रावधान है। लेकिन बहुत से पेंशनरों के खाते में पेंशन नहीं पहुंच पा रही हैं। इसकी वजह है कि किसी ने खाता नंबर, किसी ने मोबाइल नंबर तो किसी ने नाम सहीं नहीं लिखा है। ऐसे में जब जनाधार डाटा से इनको मिलाया जा रहा है तो मिलान नहीं हो रहा है। इसलिए पेंशन का सत्यापन भी नहीं हो रहा है। पेंशनर ने गलतियों को सुधारने के लिए ई मित्र और सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग में चक्कर काट रहे हैं।
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग में इन दिनों प्रति सप्ताह पांच से सात मामले इस तरह के आ रहे हैं। इस तरह की गलतियों के चलते लगभग पांच सौ से अधिक खातों में राशि नहीं पहुंच पा रही है। विभाग की ओर से बुजुर्ग, एकल, विधवा, दिव्यांग आदि को निर्धारित पेंशन दी जाती है। पेंशन नहीं आने से घर खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है।

विभाग का यह कहना
विभाग के सहायक निदेशक रविकांत ने बताया कि विभाग की सभी योजनाओं में एकाउंट नंबर या नाम के संबंध में सूचना जन आधार कार्ड से प्राप्त की जाती है। जन आधार कार्ड परिवार का पहचान कार्ड है, इसलिए उसमें कोई बदलाव संबंधित परिवार या व्यक्ति की करवा सकता है। उसमें कार्यालय स्तर से कोई कार्रवाई नहीं होती हैं। संबंधित व्यक्ति ईमित्र के माध्यम से यह कार्य करवा सकता है।

केस -1
उमरैण निवासी शांति देवी ने बताया कि उनके खाते में पेंशन नहीं आ रही है। जानकारी की तो पता चला कि नाम गलत हो गया है। इसको सही कराने के लिए गांव में ई मित्र पर गई लेकिन वहां कुछ नहीं हुआ। अब विभाग के चक्कर काट रहे हैं।
केस-2
अखैपुरा निवासी लीला देवी ने बताया कि मैंने ई मित्र पर पेंशन के लिए आवेदन किया था। बेटे के लिए पालनहार योजना में आवेदन किया था लेकिन मोबाइल नंबर गलत हो गया। जिसकी वजह से पेंशन मेरे खाते में नहीं आई। अब ईमित्र पर सही करवा रहे हैं।