
नया साल आने वाला है, ऐसे में कई नियम और प्रावधान बदल जाने वाले है या लागू होने वाले हैं। नए साल में अब सिर्फ तीन दिन शेष हैं, तो जल्दी से आप कुछ आवश्यक कार्य पूरे कर लें अन्यथा आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। 31 दिसम्बर तक विभिन्न योजनाओं के पेंशनर्स अपना भौतिक सत्यापन एवं पालनहार योजना के लाभार्थी अपना वार्षिक नवीनीकरण करना आवश्यक है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित एवं राज्य सरकार की स्टेट फ्लैगशिप योजनान्तर्गत सामाजिक सुरक्षा के पेंशनर्स अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन 31 दिसंबर 2023 तक आवश्यक रूप से करवाया जाना सुनिश्चित करें। सत्यापन के अभाव में पेंशन का भुगतान नहीं किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रविकान्त ने बताया कि पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर्स अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन नजदीकी ई-मित्र कियोस्क पर जाकर अपनी अंगुली की छाप के माध्यम से, पेंशन विभाग द्वारा जारी मोबाइल एप्प के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल पर फेस कैप्चर करके, अपने क्षेत्र के पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी कार्यालय सम्पर्क कर पेंशन पीपीओ में जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर एवं ई-मित्र प्लस मशीनों पर भी सत्यापन निःशुल्क करवा सकते हैं।
Published on:
29 Dec 2023 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
