19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर नहीं कराया अब तक पेंशन सत्यापन का काम तो जल्द करें, पोर्टल शुरू

अगर आप किसी कारण से 31 दिसम्बर तक पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं करा पाए हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
sdfv.jpg

अगर आप किसी कारण से 31 दिसम्बर तक पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं करा पाए हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन का पोर्टल अभी चालू है।

जिन लाभार्थियों ने अभी तक भौतिक सत्यापन नहीं करवाया है वे पोर्टल बन्द होने से पूर्व ही शीघ्र ही भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं। विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि पेंशन प्राप्त कर रहे सामाजिक सुरक्षा के पेंशनर्स अपना भौतिक सत्यापन अपने नजदीकी ई-मित्र कियोस्क पर जाकर अपनी अंगुली की छाप के माध्यम से,

पेंशनर विभाग के मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे मोबाइल पर फेस कैप्चर करके, अपने क्षेत्र के पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर पेंशन पीपीओ में जुडे़ मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त कर सत्यापन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ई-मित्र प्लस मशीनों पर भी सत्यापन की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध हैं। सत्यापन के अभाव में माह दिसम्बर 2023 की पेंशन राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा

यह भी पढ़ें
जिले में आज व कल इन जगहों पर होंगे कैंप आयोजित