अलवर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ने से जिन्दा जल गया था युवक, फिर भी सबक नहीं ले रहे लोग, जिम्मेदार मौन
अलवर रेलवे स्टेशन पर कुछ दिन पूर्व बिजली करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं।

अलवर. रेलवे जंक्शन पर रेलवे टैंकर पर चढ़ते समय एक युवक की बिजली के करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना ने अलवर को हिला कर रख दिया।युवक के बम का गोला बनने की घटना को एक सप्ताह भी पूरा नहीं हुआ था लेकिन इससे जिम्मेवार लोगों की नींद अभी तक नहीं खुली है। यहां जिम्मेवार लोग बेपरवाह हैं जिससे दुर्घटनाएं और हो सकती हैं।अलवर जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर 3 की तरफ से चढऩे वाले फुट ओवरब्रिज पर बैरिकेडिंग होने से यात्री इस तरह फुट ओवरब्रिज से जंक्शन तक जाते हैं और जंक्शन से बाहर निकलते है।
अलवर जंक्शन पर इतने बड़े हादसे के बावजूद भी रेलवे प्रशासन नहीं जाग रहा। यात्री अब भी माल गाड़ी के ऊपर से कूद कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।यहां समीप की बस्ती के लोग प्लेट फार्म से पानी भर इस तरह मालगाड़ी के ऊपर से कूद कर अपनी जान जोखिम में डाल पानी भर कर ले जाते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Alwar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज