13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुष्कर्म आरोपी के खिलाफ फूटा जनता का गुस्सा, देर रात किया थाने के बाहर प्रदर्शन

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Nidhi Mishra

Aug 18, 2018

people protest in front of police station to arrest rape accused

people protest in front of police station to arrest rape accused

अलवर। दुष्कर्म के मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने से आक्रोशित एक कॉलोनी के लोग गुरुवार रात एन ई बी थाने पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। महिलाएं थाने के बाहर धरने पर बैठ गईं। सूचना के बाद सीओ सिटी थाने पहुंची और लोगों को उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए समझाने की कोशिश की। देर रात तक लोग थाने के बाहर बैठे रहे और समझाइश का दौर जारी रहा।

जानकारी के अनुसार एन ई बी थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने 22 जुलाई को स्कीम एक निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ उसकी बेटी से दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। प्रकरण में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने देर रात थाने के बाहर प्रदर्शन किया।


अलवर जेल से गैंग चला रहा है बदमाश
उधर, दूसरी तरफ डीग में व्यापारी की दुकान पर फायरिंग व उससे 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में सामने आया है कि अलवर की जेल में बंद बदमाश ही गैंग चला रहा था। पुलिस ने हरियाणा से उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।


जेल में बंद बदमाश भी कुम्हेर क्षेत्र का निवासी है और वह उक्त व्यापारी को भी जानता था। जानकारी के अनुसार डीग कस्बे में 12 अगस्त को रात्रि के आठ बजे बंद सर्राफा की दुकान पर की गई फायरिंग करने एवं 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में एसपी केसर सिंह शेखावत की ओर से एएसपी डीग महेश मीणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की। सूचनाओं को एकत्रित कर आस-पास के क्षेत्रों मथुरा व हरियाणा के अपराधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इसके आधार पर भूषण पुत्र विजय ब्राह्यण 22 साल निवासी जाब हाल नंदगांव रोड कोसीकलां जिला मथुरा उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधी से जब पूछताछ की गई तो इसने छह के नाम बताए हैं। इनमें रब्बो उर्फ रविन्द्र पुत्र गंगाराम जाट निवासी गिड़ोह थाना कोसीकलां जिला मथुरा, गौरव पुत्र करन जाट निवासी हताना थाना कोसीकलां जिला मथुरा, साका कुम्हार निवासी होडल जिला पलवल हरियाणा, योगेश उर्फ योगेन्द्र उर्फ जोगेन्द्र पुत्र हरिसिंह जाट निवासी लालपुर थाना कोसीकलां जिला मथुरा, गौरव पुत्र झम्मन जाट निवासी लालपुर थाना कोसीकलां जिला मथुरा एवं हत्या व डकैती के मामले में अलवर जेल में बंद योगी उर्फ योगेन्द्र पुत्र रामजीलाल जाट निवासी रीठौठी थाना कुम्हेर जिला भरतपुर को नामजद किया है।