
राजस्थान पुलिस ने सबसे बड़े बाइक चोर गिरोह को पकड़ा, चोरों से मात्र इतने पैसों में खरीदते थे बाइक
अलवर. एमआईए थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है, जिनमें से दो बाल अपचारी है। पुलिस आरोपितों के कब्जे से 19 बाइक, 8 चेसिस व अन्य पाट्र्स बरामद किए हैं। पुलिस आरोपितों से गहनता से पूछताछ कर रही है। आरोपितों से वाहन चोरी की अन्य वारदातें खुलने की संभावना है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में हो रही वाहन चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक (दक्षिण) अशोक चौहान के निर्देशन में चुनिंदा पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चोर गिरोह के सरगना भरतपुर जिले के सीकरी थाना क्षेत्र निवासी धन्ना सिंह उर्फ धानी उर्फ लंगड़ा पुत्र रतनसिंह रायसिख और छापर गांव निवासी जोगेन्द्र उर्फ काका पुत्र कश्मीर सिंह को एमआईए थाने में दर्ज वाहन चोरी के एक प्रकरण में गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपने साथी वाहन चोर रामगढ़ के सहजपुर निवासी नीटू सिंह उर्फ नीटी पुत्र होशियार सिंह, मालाखेड़ा के गांव अलापुर व रामगढ़ के सहजपुर निवासी दो बाल अपचारियों का नाम बताया। इसके बाद पुलिस ने धन्ना सिंह के घर दबिश दी तो उसके मकान व बंद कमरे के अंदर से 19 मोटरसाइकिल, मोटरसाइकिल के कटे हुए 8 चेसिस व एक इंजन और मोटरसाइकिलों के अलग-अलग पाट्र्स पड़े मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त किया। मौके पर ही आरोपी नीटू सिंह व दो बाल अपचारी मिले। पुलिस ने आरोपी नीटू सिंह को गिरफ्तार तथा बाल अपचारियों को निरुद्ध किया। पुलिस टीम में एमआईए थानाधिकारी धर्मसिंह, एएसआई जगदीश प्रसाद, हैडकांस्टेबल उमरदीन व ओमप्रकाश, कांस्टेबल देवकीनंदन, जानमोहम्मद, इमरान खान, रामकुमार, नरेश कुमार, मनोज कुमार व फूलसिंह शामिल थे।
इंजन व चेसिस नम्बर घिसे मिले
आरोपितों ने बरामद 19 मोटरसाइकिलों में 11 के पर इंजन व चेसिस नम्बर सही पाए गए तथा 8 मोटरसाइकिलों पर इंचन व चेसिस नम्बर रेती व ग्राइंडर से घिसे हुए मिले। बरामदशुदा 8 चेसिस में से 4 चेसिस पर नम्बर अंकित मिले तथा 4 पर चेसिस नम्बर घिले मिले।
वर्ष-2014 में 43 बाइक बरामद की
पुलिस ने गिरोह के सरगना पैरों से विकलांग धन्ना उर्फ लंगड़ा को वर्ष-2014 में भी गिरफ्तार किया था। उस वक्त धन्ना के कब्जे से पुलिस ने 43 बाइक बरामद हुई थी। जिसमें आरोपित वांछित चल रहा है उसका न्यायालय से गिरफ्तार वारंट जारी है।
अन्य कई वाहन चोरों से सम्पर्क
आरोपित धन्ना उर्फ लंगड़ा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके इन चोरों के अलावा अन्य कई वाहन चोरों से सम्पर्क है, जो उसे चोरी कर मोटरसाइकिल लाकर देते हैं। वह ग्राहक को डिमांड के आधार पर मोटरसाइकिल व मोटरसाइकिल को काटकर उसके पाट्र्स आवश्यकतानुसार बेच देता है। कभी कभी वह वाहन चोरों के साथ वाहन चोरी करने भी चला जाता है। वह चोरों से चोरी की बाइक 3 से 4 हजार रुपए में खरीदता है और उसे आगे बेच देता है।
यहां वारदातों को दिया अंजाम
गिरफ्तार आरोपित नीटू सिंह व दो बाल अपचारियों ने पुलिस पूछताछ में तिजारा, किशनगढ़बास, ततारपुर, शहर कोतवाली, अरावली विहार, बहरोड़ तथा नगर-भरतपुर थाना क्षेत्र से बाइक चोरी करना कबूला है। उक्त बाइकों को धन्नासिंह व जोगेन्द्र को बेचना बताया है।
Published on:
17 Aug 2018 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
