पेट्रोल-डीजल ने तोड़ी कमर, इलेक्ट्रिक वाहनों पर बढ़ा रूझान
अलवरPublished: Nov 08, 2021 02:11:51 am
एसजीएसटी टैक्स मिलेगा वापस
बैटरी की क्षमता के आधार पर मिलेगी सब्सिडी


पेट्रोल-डीजल ने तोड़ी कमर, इलेक्ट्रिक वाहनों पर बढ़ा रूझान
प्रदीप यादव
अलवर. आए दिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों की कमर तोडकऱ रख दी है। लोगों के लिए पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहन खरीदना मुश्किल हो गया है। ऐसे में लोगों का रूझान अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की ओर बढ़ रहा है। पहले इलेक्ट्रिक वाहन के खरीदने पर वाहन स्वामी को टैक्स नहीं देना पड़ता था और उसका टैक्स माफ होता था, लेकिन अब प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले लोगों को एसजीएसटी टैक्स वापस मिलेगा। साथ ही वाहन की बैटरी के हिसाब से सब्सिडी दी जाएगी।
पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दाम व पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। इलेक्ट्रिक वाहन के फायदे बताए जा रहे हैं। अभी तक इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक, लोडिंग टैम्पो, रिक्शा व कार खरीदने वाले लोगों को टैक्स नहीं देना पड़ता था। इन इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को एसजीएसटी टैक्स वापस दिया जाएगा और बैटरी की क्षमता के आधार पर सब्सिडी दी जाएगी।