23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

श्मशान घाट के आगे मोड पर पलटी पिकअप,,,देखें वीडियो

एक की मौत, सात घायल

Google source verification


अलवर. जिले के अलावड़ा कस्बे से मिलकपुर मुख्य मार्ग पर श्मशान घाट से आगे मोड़ पर तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक जने की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 7 लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप सवार अलावड़ा से मिलकपुर की ओर जा रहे थे। तभी मोड़़ पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना रामगढ़ थाना के कस्बा अलावड़ा पुलिस चौकी की है।


अलावड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज हरिराम जाटव ने बताया कि सोमवार अलसुबह चार बजे के लगभग मूनपुर करमला थाना नौगांवा से एक ही परिवार के लगभग आठ आदमी चालक सहित पिकअप से बकरे खरीदने बालाहेडी जा रहे थे। मार्ग में अलावडा के निकट मिलकपुर रोड पर श्मशान घाट से आगे मोड पर पिकअप खेत में उतर गई और चालक उसी स्पीड में उसे सडक़ पर चढाने लगा तो गाडी दो तीन पलटी खा गई। जिससे गाड़ी के पीछे बैठे लोग दूर जा गिरे और शहजाद पुत्र जुहरु मेव 55 वर्षीय निवासी मूनपुर करमला थाना नौगांवा उसके नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप पलटने से निजामु पुत्र कल्लु खां, रमजान, इकबाल, साबिर पुत्रान दीनू खां निवासी मूनपुर करमला थाना नौगांवा और रासिद पुत्र फजरु खां, इमरान, जाहुल पुत्रान अहमद निवास गुर्जर नंगला थाना फिरोजपुर चालक सहित सभी लोगों को किसी को कम तो किसी को ज्यादा चोटे आई।

तेज आवाज सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों के पिकअप से किसी तरह से निकालने लगे। घटना की सूचना अलावड़ा पुलिस चौकी और एम्बुलेंस को दी। घायलों ने परिजनों के आने तक उपचार के लिए एंबुलेंस में जाने से मना कर दिया। जिससे हादसे में हुए घायलों को उपचार के लिए जाने के बजाए एम्बुलेंस खाली लोट गई। उसके बाद अलावडा पुलिस चौकी इंचार्ज हरिराम मय जाप्ते के साथ घटना स्थल पंहुचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ मोर्चरी में भिजवा कर पोस्टमार्टम करा मृतक के परिजनों को सौंप दिया। घायलों का उपचार रामगढ़ अस्पताल में कराया गया।