अलवर. राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पिनान की बेटियों ने जीत हासिल कर जिला स्तरीय शील्ड व कांस्य पदक जीता है। प्रधानाचार्य हरिसिंह मीणा ने बताया कि एक सितम्बर को जिले के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुई ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के हिला वर्ग कबड्डी टीम में पिनान की बेटियों ने कड़े मुकाबलों के बीच शानदार प्रदर्शन कर फाइनल मैच जीता है। प्रथम पारी में हुए कई मुकाबलों के बाद क्वार्टर मैच मालाखेड़ा और पिनान के बीच खेला गया, जिसमें पिनान ने मालाखेड़ा टीम को 19 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मुक़ाबले में थानागाजी टीम को तीन अंकों से हराकर फाइनल खेल खेलने का मौका हासिल कर लिया। खेल प्रभारी नीरू माथुर ने बताया कि अंतिम दौर में कबडडी का फाइनल मुकाबला राजगढ़ और पिनान के बीच खेला गया, जिसमें पिनान टीम कैप्टन रबीना बैरवा ने डिफेन्डर, रेडर और कॉर्नर की बेमिसाल भूमिका निभाकर शानदार प्रदर्शन के साथ राजगढ़ टीम को 31 अंकों से हराकर फाइनल मैच जीता।