
पेट्रोल पम्प लूट की बना रहे थे योजना पहले ही पकड़े गए
मुंडावर ञ्च पत्रिका. थाना पुलिस ने उलाहेड़ी गांव के बस स्टैंड पर स्थित पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है वहीं एक बदमाश सरसों की खड़ी फ सल का फ ायदा उठाकर फ रार हो गया।
थानाधिकारी निरंजनपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर उलाहेड़ी गांव के बस स्टैंड पर स्थित पेट्रोल पम्प पर लूट की योजना बनाते गांव मोहनपुर थाना नांगल चौधरी(हरियाणा) निवासी चार बदमाश दीपक कुमार पुत्र उम्मेद सिंह जाट, संजय पुत्र शिवलाल जाट, विष्णु पुत्र छोटेलाल जाट व सोनू पुत्र घासीराम जाट को गिरफ्तार किया है जबकि इनका एक साथी सरसों की खड़ी फ सल का फ ायदा उठाकर फ रार हो गया।
जिसको पुलिस तलाश रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी हथियार लेकर एक वाहन में पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल,एक देसी कट्टा 315बोर, पांच जिंदा कारतूस, मिर्च पाउडर, रस्से व लोहे के सरिये भी बरामद किया है। पुलिस उक्त आरोपियों को हरियाणा की दयाराम गुर्जर गैंग से दुश्मनी होने के कारण अलग से गैंग बनाने का अंदेशा भी जता रही है। पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ हरियाणा व राजस्थान में अपराधिक मामले दर्ज हैं।
पथराव के आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार
कठूमर. पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जाडला में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में पथराव के मामले में एक पक्ष से आधा दर्जन लोगों को विभिन्न धाराओं में मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि 19 जनवरी को विजय प्रत्याशी पूजा जाटव व हारी प्रत्याशी रेखा जाटव के परिजनों के मध्य जाड़ला गांव में विजयी जुलूस के दौरान आपस में विवाद हो गया था। जिसमें दोनों पक्षों में एक से डेढ़ घंटे तक जमकर पथराव हुआ। वहीं घरों में घुसकर तोडफ़ोड़ करने व बाइकों को क्षतिग्रस्त करने तथा दुकानों आदि का सामान बाहर फैकने ने का भी मामला सामने आया। इस मामले को लेकर सरपंच पूजा जाटव के पिता हरिकिशन व हारी हुई उम्मीदवार रेखा जाटव के परिजन करण सिंह की ओर से एक दूसरे के पक्ष के विरुद्ध कठूमर थाने में मामले दर्ज कराए है। इस मामले में कार्रवाई के तहत थाना पुलिस की ओर से कई धाराओं में मोहन लाल शर्मा निवासी जाड़ला, याकत खां, हकमूदीन, सहरून निवासी इमरती का बास, गोविंद व सुनील निवासी बाड़ला सभी एक पक्ष को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस मामले की जांच डीएसपी भूपेंद्र शर्मा कर रहे हैं।
ये कैसा गणतत्र : जो कचरे के ढेर में मिले अध जले बैलेट पेपर
कठूमर (अलवर). राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ामैदा के परिसर में मंगलवार को कचरे के ढेर में पंचायत चुनाव में वार्ड पंचों के अध जले बैेलेट पेपर मिलने से गांव में हडकंप मच गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत खेडा़मैदा के चुनाव 17 जनवरी को सम्पन्न हुए थे। वहीं राउमावि में बूथ संख्या 82,83,84,85 व 86 पर सरपंच व पंच के लिए मतदान किया गया था। ग्रामीणों ने बताया मंगलवार सुबह स्कूल के विद्यार्थी कचरे के ढेर में पडे कागजों में आग लगा कर ताप रहे थे। कचरे के ढेर को कुरेदने पर बैलेट पेपर निकलने लगे। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने अध जले मतदान वाली मुहर लगे बैलेट पेपर एकत्रित किए। इन बैलेट पेपर के पीछे आरओ के हस्ताक्षर मौजूद हैं। एकत्रित बैलेट पेपर में बार्ड नम्बर आठ का एक, वार्ड नं. ९ के छह, वार्ड नं. पांच के १६, वार्ड नं. दस के आठ पाए गए। इधर, कठूमर एसडीएम अनिल कुमार सिंघल का कहना है कि हमारे पास लिखित में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। वैसे मामला संज्ञान में आया है और हम इसकी जांच करा रहे हैं।
एसडीएम से जानकारी मांगी है
खेड़ामैदा में कुछ बैलेट पेपर मिलने का मामला संज्ञान में आया है। इस सम्बन्ध में कठूमर एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई है।
इंद्रजीत सिंह
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर अलवर
Published on:
22 Jan 2020 01:21 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
