23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

जिला स्तरीय ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों में ​खिलाडि़यों किया मार्च पास्ट, देखें वीडियो

अलवर. राज्य सरकार की ओर से आयोजित जिला स्तरीय ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों की शुरूआत इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुक्रवार सुबह 10 बजे से की गई। उद्घाटन के बाद जिला स्तरीय खेलों में केवल वो टीमें शामिल हुईं जो ब्लॉक स्तर पर विजेता रहीं। अब यह टीम चार दिन खेलेंगी। इसमें विजय रहने वाली टीम राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। राज्य सरकार की ओर से खिलाड़ियों को परखने के लिए इन खेलों में उम्र का कोई प्रावधान नहीं है। इन खेलों में हर वर्ग के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।

Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Sep 02, 2023

अलवर. राज्य सरकार की ओर से आयोजित जिला स्तरीय ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों की शुरूआत इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुक्रवार सुबह 10 बजे से की गई। उद्घाटन के बाद जिला स्तरीय खेलों में केवल वो टीमें शामिल हुईं जो ब्लॉक स्तर पर विजेता रहीं। अब यह टीम चार दिन खेलेंगी। इसमें विजय रहने वाली टीम राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। राज्य सरकार की ओर से खिलाड़ियों को परखने के लिए इन खेलों में उम्र का कोई प्रावधान नहीं है। इन खेलों में हर वर्ग के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।

इस तरह से रही खिलाड़ियों की संख्या : ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों में अलवर जिले से 1 लाख 76 हजार खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन करवाया। इसमें ब्लॉक स्तर पर 7 खेलों की 218 टीमें विजेता रही हैं। जो जिला स्तर पर आयोजित होने वाले ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें शहरी क्षेत्रों की 84 टीमों में एक हजार 75 खिलाड़ी व ग्रामीण क्षेत्रों से 134 टीमों के 1228 खिलाड़ी और कुल खिलाड़ियों की संख्या 2303 है।