25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

क्राॅस कंट्री प्रतियोगिता में ​खिलाडि़यों दिखाया दम, देखें वीडियो

जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से राजर्षि महाविद्यालय में क्राॅस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 16 वर्ष से लेकर 20 वर्ष के खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया। इसमें 200 से अधिक महिला- पुरुष शामिल रहे। प्रतियोगिता सुबह सात बजे से शुरू होकर 11 बजे तक हुई। प्रतियोगिता को हरी झंडी साई इंचार्ज शिवकुमार सैनी ने दिखाई। खिलाडियों ने महाविद्यालय में बने तालाब के चारों ओर दौड़ लगाई। खिलाडि़याें ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें कई प्रतिभागियों की ओर से पहले ही राउंड में फांसला बना लिया और यह प्रत

Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Dec 11, 2023

जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से रविवार को राजर्षि महाविद्यालय में क्राॅस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 16 वर्ष से लेकर 20 वर्ष के खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया। इसमें 200 से अधिक महिला- पुरुष शामिल रहे। प्रतियोगिता सुबह सात बजे से शुरू होकर 11 बजे तक हुई। प्रतियोगिता को हरी झंडी साई इंचार्ज शिवकुमार सैनी ने दिखाई। खिलाडियों ने महाविद्यालय में बने तालाब के चारों ओर दौड़ लगाई। खिलाडि़याें ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें कई प्रतिभागियों की ओर से पहले ही राउंड में फांसला बना लिया और यह प्रतियोगिता के समापन तक जारी रहा।

विजयी खिलाड़ी अब राज्य स्तर पर दिखाएंगे प्रतिभा
प्रतियोगिता में विजय रहने वाले खिलाड़ी अपनी प्रतिभा राज्य स्तर पर दिखाएंगे। संघ सचिव रामफल सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता में से कई खिलाडि़यों का चयन किया गया है, जो बीकानेर में आयोजित होने वाली 22 से 23 दिसम्बर की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इसमें कई खिलाडि़यों का प्रदर्शन अच्छा रहा, जो पदक ला सकते हैं। ये खिलाड़ी रहे विजेता प्रतियोगिता में 20 वर्ष आयु महिला वर्ग में शबाना, शबाना तैयब, मनीषा मीणा व 20 वर्ष पुरुष वर्ग में जावेद, इंसाफ खां और वसीम, 18 वर्ष आयु महिला वर्ग में सारिका, राधा व ईशा यादव, 18 वर्ष पुरुष वर्ग में लोकेश कुमार, नवीन कुमार, सोफीन खां, 16 वर्ष महिला वर्ग में मंजू बाई मीणा, मनीषा मीणा, आसिपा और 16 वर्ष पुरुष वर्ग में आदेश यादव, अनवर खां और कृष्ण ने मैदान मारा है। इस मौके पर भगवान दास, नेम सिंह यादव, बाला प्रसाद सैनी, वेद प्रकाश, अमित माली, श्याम लाल यादव आदि ने सहयोग किया।