पीएम मोदी ने किया पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल को लॉन्च, 37 लाभार्थियों के ऋण स्वीकृत
अलवर। नमस्ते योजना के अन्तर्गत समाज के वंचित वर्गों के पुनर्वास के उद्देश्य से राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के आईएमए हॉल में वंचित वर्गों का आउटरीच कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली रूप से जुड़कर लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल को भी लॉन्च किया। कार्यक्रम में एनएसएफडीसी योजना के तहत लघु व्यवसाय के लिए जिले के कुल 37 लाभार्थियों को एक से 10 लाख रूपए तक के ऋण स्वीकृत किए गए। इस दौरान नगर निगम के महापौर घनश्याम गुर्जर, जिला कलक्टर आशीष गुप्ता, एडीएम प्रथम वीरेन्द्र वर्मा, पूर्व विधायक रामहेत यादव, अशोक पाठक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।