27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने छोटी बच्ची को खिलाते हुए तस्वीर शेयर की, बच्ची का अलवर से है यह खास नाता

pm narendra modi photo with girl child : पीएम मोदी ने छोटी बच्ची के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Jul 24, 2019

pm narendra modi shared photo of little girl child alwar connection

पीएम मोदी ने छोटी बच्ची को खिलाते हुए तस्वीर शेयर की, बच्ची का अलवर से है यह खास नाता

अलवर. pm Narendra Modi photo with girl child : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( pm narendra modi ) ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक शेयर की। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर छोटी सी बच्ची को गोद में खिलाते हुए फोटो शेयर कर लिखा कि आज संसद में मुझसे मिलने एक खास दोस्त आया है। ( pm modi photo ) तस्वीर पोस्ट होने के चंद मिनटों बाद ही पूरी दुनिया में वायरल हो गई। खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को 28 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। सभी जानने को उत्सुक हैं कि यह छोटी बच्ची कौन है, जिसे पीएम ने गोदी में ले रखा है। इस छोटी सी बच्ची का राजस्थान के अलवर से कनेक्शन है। बच्ची का नाम रुद्राक्षी है। बच्ची अलवर के स्कीम नम्बर 1 निवासी गिर्राज प्रसाद की नातिन है।

बेनिवाल परिवार के गिर्राज प्रसाद ने अपनी बेटी ज्योति का वर्ष 2007 में राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया के बेटे राजकुमार से किया था। पीएम मोदी ने रुद्राक्षी को गोद में ले रखा है, वो अलवर के बेनीवाल परिवार की नातिन है।

मंगलवार को राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया अपने बेटे राजकुमार और बहू ज्योती के साथ साढ़े 6 माह की अपनी पोती रुद्राक्षी को लेकर पीएम मोदी से मिलने के लिए संसद पहुंचे थे। वहां पीएम मोदी ने रुद्राक्षी को खूब स्नेह दिया। उन्होंने रुद्राक्षी को गोदी में खिलाते हुए तस्वीर खिंचाई और इंस्टाग्राम पर शेयर की। पीएम मोदी ने रुद्राक्षी के लिए चॉकलेट और खिलोने मंगाए जो टेबल पर नजर आ रहे हैं। मोदी ने बच्ची से कहा कि आप भी बड़ी होकर संसद आना।

फोटो वायरल होते ही बधाइयों का तांता

जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने बच्ची रुद्राक्षी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की, अलवर के गिर्राज प्रसाद के घर में बधाइयों का तांता लग गया। उनके घर के सभी सदस्यों के पास फोन आने लगे। प्रधानमंत्री मोदी ने अलवर को तीसरी बार विश्व पटल पर ला दिया। पहले लंदन में अलवर के इमरान खान का जिक्र किया। इसके बाद खैरथल के पवन आचार्य के संदेश को उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में शामिल किया और देश के लोगों से मिट्टी के दीये जलाने की अपील की। अब उन्होंने अलवर की नातिन रुद्राक्षी की तस्वीर शेयर कर खास संदेश लिखा है।

पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

बड़ी खबरें

View All

अलवर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग