
तिजारा. बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारी व सलएजी सदस्य।
तिजारा. थाना परिसर में रविवार को डीएसपी प्रेम बहादुर सिंह, तहसीलदार बसंत परसोया व थानाधिकारी सुरेंद्र शर्मा की उपस्थिति में सीएलजी की बैठक हुई। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में त्योहारी सीजन को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सीलएजी एवं सुरक्षा सखी व शांति समिति सदस्यों से संवाद किया और सुझाव मांगे। बैठक में महिला सदस्यों ने बताया कि रात्रि के समय गांवों में शराबियों का जमावड़ा रहता है। ऐसे में महिलाओं का आने-जाने में परेशानी होती है। पुलिस गश्त बढ़ा दी जाए तो शराबियों कुछ हद तक इन पर अंकुश लग सकता है। इसके अलावा क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों को प्रेम सौहाद्र्रपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाएं। अफवाहों पर कोई ध्यान नहीं हो। इलाके में कोई भी अपराध या संदिग्ध व्यक्ति हो तो उसके बारे में तुंरत पुलिस को सूचना दें। इस दौरान राम सिंह , वली मोहम्मद , नारायण पटेल , ख्याली राम , यशपाल आचार्य , भारत सैनी , सलोना यादव , मंजू , गीता देवी , मुमताज , कमलेश खत्री , रेशम , रानी बाई सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
Published on:
26 Mar 2023 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
