
लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्यनजर विशेष अभियान के तहत पुलिस ने कार्यवाही की है। रामगढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर बोलेरो कैम्पर गाडी सहित 4 आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
इनके कब्जे से 451 लीटर विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड 100 पाईपर, बलेन्डर प्राईड, ऑल सिजन, रॉयल चैलेन्ज, रॉयल स्टेज, इम्पीरियल ब्लयू, ऑफिसर च्वाईस, मैजिक मुमेन्ट मैकडोल नम्बर 1, एवं बीयर किंग फिशर 27 पेटी जब्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर इन आरोपियों का पकड़ा गया है। जिला अधीक्षक ने बताया कि बोलेरो कैम्पर गाडी को जप्त किया जाकर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
इन्हे किया गिरफ्तार
मनोज कुमार (36) निवासी गोविंदगढ़, सत्येन्द्र कुमार (33) निवासी गोविंदगढ़, मयंक नरूका (23) निवासी गोविन्दगढ जिला अलवर व मोरधज (36) निवासी पैन्डका पुलिस थाना जालूकी जिला डींग को गिरफ्तार किया गया है।
जब्त अवैध अंग्रेजी शराब
100 पाईपर, बलेन्डर प्राईड, ऑल सिजन, रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टेज, इम्पीरियल ब्लयू, ऑफिसर च्वाईस, मैजिक मुमेन्ट मैकडोल नम्बर 1, एवं बीयर किंगफिशर 27 पेटी
Published on:
01 Apr 2024 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
