21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक की टक्कर से कार सवार पुलिस इंस्पेक्टर की मौत, अलवर से छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर जयपुर जा रहे थे

राजगढ़ थाना क्षेत्र में बावड़ी के समीप अलवर- सिकंदरा मेगा हाईवे पर मंगलवार सुबह ट्रक की टक्कर से कार सवार पुलिस इंस्पेक्टर फतेह सिंह चौधरी की मौत हो गई। उनकी हादसे में मौत की खबर मिलने पर परिजनों व पुलिसकर्मियों में शोक लहर छा गई।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

kamlesh sharma

Feb 18, 2025

कोठीनारायणपुर (अलवर)। राजगढ़ थाना क्षेत्र में बावड़ी के समीप अलवर- सिकंदरा मेगा हाईवे पर मंगलवार सुबह ट्रक की टक्कर से कार सवार पुलिस इंस्पेक्टर फतेह सिंह चौधरी की मौत हो गई। उनकी हादसे में मौत की खबर मिलने पर परिजनों व पुलिसकर्मियों में शोक लहर छा गई।

जयपुर पुलिस मुख्यालय में कार्यरत पुलिस इंस्पेक्टर फतेह सिंह चौधरी अलवर जिले के मुंडावर स्थित माजरा गांव के रहने वाले थे। वे 12 फरवरी को छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। मंगलवर सुबह करीब 6 बजे अपने घर से कार में जयपुर ड्यूटी के लिए निकले थे। राजगढ़ थाना क्षेत्र के बावड़ी के पास तेज गति में रहे एक ट्रक ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी।

हादसे के बाद मौके पर आए आसपास के लोगों ने उनको तुरंत मालाखेड़ा के अस्पताल पहुंचाया, जहां से अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अलवर जिला अस्पताल में सुबह करीब साढ़े दस बजे इलाज के दौरान इंस्पेक्टर ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षु नवआरक्षक की हार्ट अटैक से मौत, ट्रेनिंग के लिए चार दिन पहले ही आए थे

सड़क हादसे में उनकी मौत की खबर मिलने पर परिजनों व पुलिसकर्मियों में शोक की लहर छा गई। घटना की खबर मिलने के बाद उनके भाई व अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।