आरोपी को पुलिस गई पकडऩे थानेदार पर कर दी फायरिंग, हत्या के दो मुख्य आरोपी बसई व भिवाड़ी से गिरफ्तार
संजय उर्फ मुन्ना खोहरी हत्या का मामलाबहरोड़. क्षेत्र के खोहरी निवासी संजय उर्फ मुन्ना खोहरी की 7 मार्च को गोली मारकर हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह चार बजे मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को पुलिस ने खोहर बसई गांव से व दूसरे को भिवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की धरपकड़ के दौरान बदमाश व पुलिस के बीच में तीन राउंड फायङ्क्षरग हुई। जिसके बाद पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ा और उसकी सूचना पर दूसरे बदमाश को गिरफ्तार किया गया।