19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डाक विभाग की लापरवाही – एटीएम से बैटरी हुई चोरी, आठ दिन बाद हुई रिपोर्ट

अलवर. डाक विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय पर अटटा मंदिर के बाहर लगे एटीएम की चोर बैटरी चोरी कर ले गए हैं। इससे पहले भी चोर एटीएम में चोरी का प्रयास कर चुके हैं। डाक विभाग को मामले की जानकारी 2 अप्रेल को हुई लेकिन इसके बावजूद आठ दिन तक विभाग इस मालले को दबाए बैठा रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Apr 11, 2024

डाक विभाग की लापरवाही - एटीएम से बैटरी हुई चोरी, आठ दिन बाद हुई रिपोर्ट

डाक विभाग की लापरवाही - एटीएम से बैटरी हुई चोरी, आठ दिन बाद हुई रिपोर्ट

इतना ही नहीं विभाग के बडे़ अधिकारियों ने यहां आकर मौका मुआयना करना तक उचित नहीं समझा। अधिकारी मामले की जिम्मेदारी एक दूसरे पर डालते रहे। इसके चलते एफआईआर में भी देरी हो गई।

डाक विभाग का एटीएम कार्यालय के बाहर ही बना हुआ हैं। इस एटीएम में लगी आठ बैटरी चोर चोरी कर ले गए। यह घटना 2 अप्रेल को हुई थी। मात्र कुछ ही दूरी पर हुई इस घटना की विभाग को भनक तक नहीं लगी। एटीएम में घुस के पीछे के दरवाजे को तोडकर बैटरी चोरी की गई है। सीसीटीवी के आधार पर इसकी जानकारी करने में जुटी है।
कभी भी हो सकती है लूट की घटना
गौरतलब है कि डाक विभाग के इस एटीएम में पिछले दो साल में यह तीसरी घटना है। इस एटीएम में करोड़ों का कैश रहता है। इसके साथ ही डाक घर में भी करोड़ों का लेन देन होता है। यहां से बुजूर्ग पेंशनर भी कैश लेकर जाते हैं। इसके बावजूद डाक विभाग की ओर से आज तक यहां पर सुरक्षा गार्ड का इंतजाम नहीं किया है। जबकि बैंक में मुख्यद्वार पर ही सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड लगे हुए हैं। बैंक में अनहोनी घटना होने पर सायरन भी बजता है। लेकिन डाक विभाग की ओर से इस तरह का कोई इंतजाम नहीं है। ऐसे में कभी भी किसी व्यक्ति के साथ लूट की घटना हो सकती है। अटटा मंदिर मुख्य पोस्ट ऑफिस के पोस्टर मास्टर रामखिलाड़ी ने बताया कि घटना सामने आने के बाद बुधवार को थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर