
अलवर में आज इस समय बंद रहेगी बिजली, आप भी जानिए समय
शहर में शुक्रवार सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक सूर्य नगर, अम्बेडकर नगर, वैशाली नगर, सामोला बास, रूपबास, दिवाकरी, बेलाका बास, सोनाविहार, भीमनगर, देहली रोड, कैमाला, पालका, वीरा गार्डन, मदनपुरी, हनुमान चौराहा, स्टार रिर्सोट, गोयल पेट्रोल पम्प, महिन्द्रा शौरूम, टाटा शोरूम, रिनोल्ड शोरूम, शौर्य हॉस्पिटल एवं राजभट्टा सहित आस-पास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी
सुबह 8.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक : गणेश नगर, विजय नगर, बुद्ध विहार ब्लॉक ए व सी, बिराई माता, बुद्ध विहार कच्ची बस्ती एवं ईडब्ल्यूएस क्वार्टर सहित आस-पास का क्षेत्र।
सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक : मरेठिया बास, रामगंज, कम्पनी बाग रोड, तिब्बती मार्केट, जत्ती की बगीची, सेढ का टीला, सुगना बाई धर्मशाला, पेट्रोल पम्प, कटला, अनाज की ढेरी, मोहल्ला चाहपप्पू एवं पड़ाव की चक्की सहित आस-पास का क्षेत्र।
सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक: शिशु चिकित्सालय, खदाना मौहल्ला, भगतसिंह सर्किल, रोड नम्बर 2, मेव बोर्डिंग एवं महात्मा गांधी मार्केट सहित आस-पास का क्षेत्र।
सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक : दिवाकरी, मुल्तान नगर, फौजी कॉलोनी, नई बस्ती, मालवीय नगर कृषि कॉलोनी, नारायण विलास के पीछे व गट्टे के नीचे का क्षेत्र, विवेकानंद नगर सैक्टर नम्बर 1, 2, 3 व 4, हरलाल बाबा का कुआं, कटीघाटी एवं श्रीराम कॉलोनी सहित आस-पास का क्षेत्र।
सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक : नंगला समावदी, रूप नगर, जटियाना एवं कटोरी वाला सहित आस-पास का क्षेत्र।
Published on:
20 Oct 2018 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
