5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में झमाझम, बारिश ने गर्मी पर फेरा पानी

भीषण गर्मी ने लोगों का बेहाल कर रखा था, लेकिन रविवार को जिले में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है। ऐसे में बारिश ने गर्मी पर पानी फेर दिया है। हालांकि सुबह मौसम गर्म रहा। दोपहर में मौसम ने पलटा खाया और आसमान में काले बादल छाने लगे। इसके बाद बारिश शुरू हो गई और […]

2 min read
Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Jun 15, 2025

भीषण गर्मी ने लोगों का बेहाल कर रखा था, लेकिन रविवार को जिले में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है। ऐसे में बारिश ने गर्मी पर पानी फेर दिया है। हालांकि सुबह मौसम गर्म रहा। दोपहर में मौसम ने पलटा खाया और आसमान में काले बादल छाने लगे। इसके बाद बारिश शुरू हो गई और करीब डेढ़ घंटे आसमान से राहत की बूंदे गिरी। बारिश के साथ हवा का वेग भी तेज रहा। प्री-मानसून आने के बाद पहले दिन अलवर में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही थानागाजी में 6 मिमी, राजगढ़ में 14 मिमी, सिलीसेढ़ में 8 मिमी, जयसमंद 7 मिमी, सोड़ावास 5 मिमी, मंगलसर 5 मिमी, बहरोड़ 10 मिमी, कोटकासिम में 5 मिमी बारिश दर्ज हुई है। वहीं, बारिश शुरू होते ही जल संसाधन विभाग ने 15 जून से 30 सितम्बर तक बाढ़ नियंत्रण कक्षा शुरू कर दिया है, जो जिला प्रशासन को बारिश का रिपोर्ट करेगा। मौसम विभाग के अनुसार आगामी सात दिन तक बादल और बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 रहा, लेकिन बारिश के बाद 5 डिग्री से. तक तापमान गिरा।

बारिश ने गर्मी का धोया, शहर के इलाकों में भरा पानी

भीषण को बारिश ने धो दिया है। बारिश आने के बाद गर्मी से लोगों को राहत मिली है। बारिश के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। हालांकि बीते कई दिनों से पारा अधिक होने की वजह से गर्मी ने बेहाल कर रखा था। अब लोगों ने राहत की सांस ली है। वही, बारिश के बाद शहर के नाले उफान पर आ गए। नगर निगम के नालों की पहली बारिश ने ही पोल खोल दी है।सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसमें चुडी मार्केट, होप सर्कस, त्रिपोलिया, गायत्री मंदिर रोड, अंबेडकर सर्किल, एसएमडी सर्किल, सरकारी अस्पताल के सामने, आरआर सर्किल, अल्कापुरी और कई इलाकों में पानी भर गया। इसके साथ बाजार में लोगों की दुकानों में पानी भर गया। इससे दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष शुरू, तीन शिफ्ट में रहेगी कर्मचारियों की ड्यूटी

जल संसाधन विभाग की ओर से रविवार को बाढ़ नियंत्रण कक्ष की शुरूआत कर दी गई। इस केन्द्र में तीन शिफ्टों में 24 घंटे कर्मचारी की ड्यूटी रहेगी।बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रभारी रेखा मीणा, सहायक अभियंता और तकनीकी सहायक कार्यालय तथा सहप्रभारी ममता चौधरी कनिष्ठ अभियंता को बनाया गया है। ये कर्मचारियों से बारिश का आंकड़ा और पूरी मॉनिटरिंग पर नजर रखेंगी। इसके साथ ही बाढ़ नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बर 01442344645 हैं।

किसानों के लिए बारिश फायदेमंद

किसान इस वक्त खरीफ फसल की बुवाई की तैयारी में जुटा है। किसानों ने बुवाई से पहले खाद-बीज को खरीद लिया है। इसके साथ खेतों की जुताई करके छोड़ रखा है, ताकि अच्छी बारिश के बाद खेतों में बुवाई की जा सके। हालांकि अभी किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार है। जैसे ही अच्छी बारिश आएगी तब किसान ज्वार, बाजरा, तिल, मक्का आदि फसलों की बुवाई करेंगे। रविवार को होने वाली बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी। इस बारिश से खेतों में नमी की मात्रा में इजाफा होगा।